विशाल फागोत्सव का भव्य आयोजन जयपुर में

विशाल फागोत्सव का भव्य आयोजन जयपुर में

श्री श्याम सेवा परिवार विद्याधर नगर, जयपुर के तत्वावधान में एक भव्य फागोत्सव का आयोजन किया गया, जो आदर्श विद्या मंदिर, अंबाबाड़ी सर्किल, जयपुर में हुआ। इस कार्यक्रम में धार्मिक उल्लास के बीच बाबा का मनोहारी श्रृंगार, पावन ज्योत और पुष्प वर्षा से माहौल को और भी पवित्र और आकर्षक बनाया गया।

कार्यक्रम के दौरान बाबा के दरबार में भक्ति संगीत का विशेष आयोजन किया गया, जिसमें गायकों अमित नामा, महेश परमार, रीतू पांडे, आदित्य छीपा, सोमेश जैन और राज राठौड़ ने भव्य भजनों की प्रस्तुति दी। उनकी मधुर आवाज़ ने भक्तों को झूमने पर मजबूर कर दिया।

इस अवसर पर विशेष अतिथि के रूप में सीमा राठौड़, अध्यक्ष, विरांगना वेलफेयर एसोसिएशन और पूर्व जिला प्रभारी (भा.ज.पा.), सीकर ने शिरकत की। सीमा राठौड़ ने इस आयोजन की भव्यता की सराहना की और समाज में एकजुटता एवं भक्ति के महत्व पर प्रकाश डाला साथ ही कुंदन झालानी और अंजलि झालानी का भी आभार व्यक्त किया भव्य फागोत्सव कराने के लिए।

फागोत्सव में सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भाग लिया, और यह आयोजन जयपुर में एक नई धार्मिक और सांस्कृतिक धारा को जन्म देने वाला रहा।