जयपुर में 500 से अधिक वाहनों की शानदार रैली!

जयपुर में 500 से अधिक वाहनों की शानदार रैली!

नवसंवत्सर के पावन अवसर पर सांगानेर में सर्व हिंदू समाज की ओर से भव्य वाहन रैली का आयोजन किया गया। जयकारों से गूंजते इस आयोजन में भारी संख्या में लोगों ने भाग लिया। 

सांगानेर क्षेत्र में दोपहर 3 बजे कोचिंग हब से यह विशाल वाहन रैली प्रारंभ हुई। यह रैली श्योपुर रोड, पिंजरापोल गौशाला, सांगानेर थाना होते हुए सांगानेर सिटी बस स्टैंड तक पहुंची...रैली के आयोजकों में शामिल सचिन कपूर, कृष्ण कुमार गौतम और प्रभात राष्ट्रवादी ने बताया कि इस आयोजन का उद्देश्य हिंदू एकता और नववर्ष की खुशियों को साझा करना था। इस दौरान 500 से अधिक वाहनों की सहभागिता रही...रैली में भगवा ध्वज लहराते युवाओं ने 'भारत माता की जय' और 'जय श्री राम' के नारों से माहौल को भक्तिमय बना दिया। बाइक, कार और अन्य वाहनों से सुसज्जित इस रैली में विशेष जोश और उमंग देखने को मिली.. संस्कृति और परंपरा से जुड़ाव का संदेश देती इस भव्य वाहन रैली को लेकर आपकी क्या राय है? हमें कमेंट में बताएं। ऐसी ही और अपडेट्स के लिए चैनल को सब्सक्राइब करें और बेल आइकन दबाएं!