मोती डूंगरी गणेशजी मंदिर में गणेश चतुर्थी पर 2500 किलो घी के मोदकों की भव्य झांकी सजाई

मोती डूंगरी गणेशजी मंदिर में गणेश चतुर्थी पर 2500 किलो घी के मोदकों की भव्य झांकी सजाई

जयपुर के मोती डूंगरी गणेशजी मंदिर में गणेश चतुर्थी महोत्सव के दौरान बुधवार को भगवान गणेश के समक्ष 2500 किलो घी से बने मोदकों की भव्य झांकी सजाई गई। भगवान गणेश को माणक और पन्ना जड़ित विशेष मुकुट धारण करवाया गया। प्रथम पूज्य को मोदकों का भोग लगाने के बाद मंगला आरती की गई, जिसमें भक्तों ने गणेशजी महाराज के दर्शन किए।

मंदिर के महंत कैलाश शर्मा ने बताया कि मोदकों की इस झांकी में 251 किलो के 2, 200 किलो के 2, 51 किलो के 5, 21 किलो के 21, 1.25 किलो के 1100 और अन्य छोटे मोदक शामिल हैं। इन मोदकों को 2500 किलोग्राम शुद्ध घी, 3000 किलोग्राम बेसन, 9000 किलोग्राम शक्कर, और करीब 100 किलोग्राम सूखे मेवों से तैयार किया गया है। आज भगवान गणेशजी महाराज को बाहर का प्रसाद नहीं चढ़ाया जाएगा।