अयोध्या के बाद जयपुर में बम की धमकी, इंडिगो फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग।
बम की धमकी के बाद इंडिगो फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी। जयपुर एयरपोर्ट पर सुरक्षित रूप से विमान उतर लिया गया है। बताया जा रहा है कि इंडिगो की फ्लाइट 6E-98 दमन से लखनऊ जा रही थी। इसी दौरान बम की धमकी मिलने से हड़कंप मच गया। आनन-फानन में फ्लाइट को आपातकाली स्थिति में उतारना पड़ा। फिलहाल, विमान को एयरपोर्ट के आइसोलेशन-वे पर रोका गया है।
विमान के चारों तरफ सुरक्षा कर्मियों ने घेराबंदी कर दी है। सुरक्षा एजेंसियों ने तुरंत हवाई जहाज को घेर लिया है और सभी यात्री अभी भी जहाज में मौजूद हैं। विमान से करीब 100 मीटर के दायरे को नो मूवमेंट जोन बनाया गया है। विमान की पूरी जांच के बाद ही फ्लाइट वापस लखनऊ के लिए रवाना की जाएगी। हालांकि, बम की धमकी कौन दे रहा है इसकी खबर अभी तक नहीं लगी है।
सूचना मिलते ही सुरक्षा बल मौके पर पहुंच गए हैं और विमान की सघन जांच जारी है। एहतियातन, जयपुर एयरपोर्ट पर सभी उड़ानों को रोक दिया गया है, और विमान को एक सुरक्षित स्थान पर ले जाकर जांच की जा रही है।