बागीदौरा के BAP विधायक रिश्वतकांड में फंसे, ACB ने 20 लाख रुपये जमीन से बरामद किए

बागीदौरा के भारत आदिवासी पार्टी के विधायक जयकृष्ण पटेल की मुश्किलें बढ़ गई हैं। सोमवार को एंटी करप्शन ब्यूरो ने रिश्वत में लिए गए 20 लाख रुपये जमीन में दबे हुए बरामद कर लिए। यह रकम विधायक ने अपने भांजे को दी थी, जिसने रकम को आगे रिश्तेदार के जरिए जमीन में गाड़ दिया था।
रिश्तेदारों की मदद से रकम छुपाई गई
4 मई को जब ACB की टीम विधायक के आवास पर पहुंची, तो एक व्यक्ति यह रकम लेकर भाग गया। मोबाइल सर्विलांस के जरिये ACB ने विधायक के रिश्तेदार जसवंत को पकड़ा। पूछताछ में जसवंत ने कबूल किया कि पैसे जगराम के पास हैं। इसके बाद टीम जसवंत को लेकर जयपुर के प्रतापनगर स्थित इंदिरा गांधी नगर पहुंची, जहां जगराम के घर में जमीन में दबे रुपये बरामद किए गए।
रकम के छुपाने की पूरी कहानी
पूछताछ से सामने आया कि विधायक ने रिश्वत की रकम अपने भांजे रोहित को दी थी। रोहित ने यह पैसा रिश्तेदार जसवंत को सौंपा और कहा कि इसे परिचित जगराम को दे देना और कहीं छुपा देना। जसवंत ने यह पैसा लेकर जगराम को दे दिया और दोनों ने मिलकर रकम जमीन में दबा दी।
विधायक नंगे पैर कोर्ट पहुंचे
ACB की टीम विधायक जयकृष्ण पटेल को ACB कोर्ट में पेश करने ले गई। इस दौरान विधायक नंगे पैर थे क्योंकि वकीलों की हड़ताल के चलते पैदल लाते समय उनकी चप्पल टूट गई थी। लौटते वक्त उनके लिए चप्पल की व्यवस्था कर दी गई थी।
दो दिन की रिमांड पर विधायक
कोर्ट ने विधायक और उनके चचेरे भाई को दो दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया। कोर्ट से बाहर निकलते वक्त जयकृष्ण पटेल ने कहा, "मुझे फंसाया जा रहा है। मैंने ऐसा कुछ नहीं किया।" ACB ने विधायक क्वार्टर्स के सभी CCTV फुटेज सीज कर लिए हैं और सर्वर रूम की एफएसएल से जांच करवाई जाएगी।