23 को मनाया जाएगा भैरव जन्मोत्सव.
अंतर्राष्ट्रीय भविष्यवक्ता पंडित रविंद्र आचार्य ने बताया कि पूरे भारत में भैरव जन्मोत्सव 23 नवंबर 2024 को मनाया जाएगा
आचार्य ने बताया कि भेरुजी की उत्पत्ति शिव जी के भृकुटी से हुई है आचार्य ने बताया कि रिंगस भेरूजी के जन्मोत्सव की शुरुआत आचार्य ने प्रारंभ की थी उनका आभास हुआ और आदेश हुआ तब से रिंगस भेरूजी का जन्मोत्सव मनाते आ रहे हैं
इस अवसर पर भेरुजी का विशेष क्षृंगार होता है और मावे का केक बनाकर भक्तों को वितरित किया जाता है जो भी सच्चे मन से भेरुजी के चोला चढ़ता है और कंगन कचोरी का भोग लगता है उसके सारे कष्ट दूर होते हैं शनि की साडेसाती और राहु की दशा में भेरुजी के दीपदान करने से लाभ मिलता है