कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने किया अपने मताधिकार का प्रयोग

कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने किया अपने मताधिकार का प्रयोग

राजस्थान सरकार में कैबिनेट मंत्री कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने शुक्रवार टैगोर पब्लिक स्कूल, वैशाली नगर, जयपुर में अपने परिवार सहित मताधिकार का प्रयोग कर लोकतंत्र के महापर्व में अपनी भागीदारी सुनिश्चित की. राठौड़ ने कहा,  माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व और कुशल मार्गदर्शन में पिछले 10 वर्षों में देश में अभूतपूर्व विकास कार्य हुए हैं. देश की जनता को मोदी की गारंटी पर अटल, अटूट विश्वास है और हम सभी 2047 तक विकसित भारत के निर्माण के लिए संकल्पित हैं.