उदयपुर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं का बीजेपी प्रभारी राधामोहन पर हमला, सचिन पायलट पर लगाए गंभीर आरोप

उदयपुर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं का बीजेपी प्रभारी राधामोहन पर हमला, सचिन पायलट पर लगाए गंभीर आरोप

उदयपुर में मंगलवार को बीजेपी के प्रदेश प्रभारी राधामोहन दास अग्रवाल पर कांग्रेस के युवा कार्यकर्ताओं ने हमला किया। यह घटना तब हुई जब राधामोहन रात करीब 8 बजे महाराणा प्रताप इंटरनेशनल एयरपोर्ट से बाहर निकल रहे थे। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनकी गाड़ी के आगे विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया, जिसमें 'सचिन पायलट ज़िंदाबाद' के नारे लगाते हुए बीजेपी का विरोध किया गया। 

प्रदर्शनकारियों ने राधामोहन की कार पर स्याही फेंकी और काले झंडे दिखाए। इस दौरान भाजपा के शहर जिला अध्यक्ष और अन्य नेता उन्हें समझाने का प्रयास करते रहे, लेकिन कांग्रेस कार्यकर्ताओं का विरोध जारी रहा। 

बुधवार को पत्रकारों से बातचीत में राधामोहन ने इस घटना के लिए सचिन पायलट को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि अगर भविष्य में उनके साथ कोई अनहोनी होती है, तो इसके लिए सचिन पायलट सीधे तौर पर जिम्मेदार होंगे। उन्होंने इस घटना को राजनीति में अशोभनीय बताते हुए कहा कि लड़ाई लोकतांत्रिक तरीके से होनी चाहिए। 

गौरतलब है कि राधामोहन दास अग्रवाल कांग्रेस नेताओं के खिलाफ लगातार बयान देते रहे हैं। 23 अगस्त को टोंक जिले में एक संगठनात्मक बैठक के दौरान उन्होंने कांग्रेस पर दंगों का इतिहास रखने का आरोप लगाया था और सचिन पायलट पर टोंक में हिंदू समाज का बंटवारा करने का आरोप लगाया था। इसके बाद से ही कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनके खिलाफ विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है। 

इस घटना के बाद, राधामोहन ने उदयपुर में मृतक देवराज के परिजनों से भी मुलाकात की और परिवार को सांत्वना दी। इस दौरान उनके साथ राजस्थान बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष मदन राठौड़ और उदयपुर के सांसद मन्नालाल रावत भी मौजूद थे।