Phulera में जानलेवा हमला – तीन आरोपी गिरफ्तार!

फुलेरा थाना इलाके में हुई मारपीट और गाड़ी तोड़फोड़ की घटना में पुलिस ने तीन फरार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। ये आरोपी स्कॉर्पियो से एक युवक की कार को टक्कर मारकर लाठी-सरियों से जानलेवा हमला कर फरार हो गए थे.
यह घटना 27 फरवरी 2025 की है, जब राजेन्द्र निठारवाल अपनी क्विड गाड़ी से रोजड़ी स्टैंड जा रहा था। तभी आरोपियों ने स्कॉर्पियो से उसकी गाड़ी टक्कर मारी और हमला कर दिया. पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा ने बताया कि केस दर्ज होने के बाद एक टीम बनाई गई.पुलिस टीम में शामिल थे – थानाधिकारी श्रवण कुमार, सउनि सुभाष चन्द, कानि. सरदार सिंह, रविदत्त, विनोद, और राजेन्द्र. पुलिस टीम ने तीनों आरोपी – बाबूलाल चौधरी, बनवारी निठारवाल और बाबूलाल निठारवाल को दबिश देकर गिरफ्तार किया गया. इनके पास से घटना में इस्तेमाल हुई स्कॉर्पियो और अन्य सामान भी बरामद किया गया है. अभी बाकी आरोपियों की तलाश और मामले की जांच जारी है. फुलेरा पुलिस की त्वरित कार्रवाई से लोगों में भरोसा और आरोपियों में डर का माहौल है..