डिंपल मीणा हत्याकांड- परिजनों ने संघर्ष समिति के साथ पुलिस प्रशासन से की लम्बी चर्चा

डिंपल मीणा हत्याकांड- परिजनों ने संघर्ष समिति के साथ पुलिस प्रशासन से की लम्बी चर्चा

अजमेर डिंपल मीणा हत्याकांड मामले में आज अजमेरी गेट स्थित यादगार भवन में डिंपल मीणा संघर्ष समिति की पुलिस प्रशासन और डॉ किरोड़ी लाल मीणा के साथ एक बैठक आयोजित की गई। डिंपल मीणा के परिजन, जो लगभग 2 महीने से शहीद स्मारक पर धरने पर बैठे थे, आज न्याय की आस लेकर यहां पहुंचे थे। बैठक में लम्बी चर्चा के बाद, डॉ किरोड़ी लाल मीणा ने मीडिया से बातचीत की और कहा कि प्रथम दृष्टया पुलिस की जांच से वह संतुष्ट हैं। उन्होंने बताया कि मृतक डिंपल मीणा के साथ किसी गैंगरेप की पुष्टि नहीं हुई, लेकिन उसे जहर दिए जाने की बात सामने आई है।