शिक्षा और पंचायतीराज विभाग मंत्री मदन दिलावर पहुंचे राजसमंद के देवगढ़

शिक्षा और पंचायतीराज विभाग मंत्री मदन दिलावर पहुंचे राजसमंद के देवगढ़

शिक्षा और पंचायतीराज विभाग मंत्री श्री मदन दिलावर पहुंचे राजसमंद के देवगढ़

दोनों विभागों के अधिकारियों की बैठक लेकर कर रहे जनकल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा. जरूरतमंदों को समय पर मिले पट्टे, इन्हें राहत देना हमरा दायित्व, हम जनता की वजह से पदों पर हैं, जनता ही सर्वोपरि है, मनोयोग, ईमानदारी से समस्त योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन करें

प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण को लेकर भी की समीक्षा

स्वच्छता अभियान को लेकर जारी गतिविधियों की समीक्षा

कहा: पीएम का संकल्प है कि देश साफ और स्वच्छ रहे, हम भाषण तो देते हैं पर अपना दायित्व नहीं निभाते, हमें पीएम के इस अभियान में जुटना है, आज भी पॉलीथिन का खूब इस्तेमाल हो रहा है, यह चिंता का विषय है, आमजन से की पॉलीथिन का उपयोग न करने की अपील

कहा: हर साल गंदगी से होने वाली बीमारियों से लाखों लोगों की जान जाती है, पॉलीथिन से गौमाता की जान जाती है, पॉलीथिन का उपयोग करना इसे बढ़ावा देता है

बैठक में भीम विधायक हरि सिंह रावत, देवगढ़ प्रधान, जिला परिषद सीईओ बृजमोहन बैरवा, एसीईओ सुमन अजमेरा, सीडीईओ मुकुल शर्मा सहित सभी बीडीओ हैं मौजूद