हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश, और मध्य प्रदेश में तेज बारिश का कहर जारी
हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश, और मध्य प्रदेश में हो रही तेज बारिश का कहर जारी है. रविवार देर रात हिमाचल प्रदेश के कई जिलों में तेज बारिश हुई. इसके बाद कई स्थानों पर लैंडस्लाइड की घटनाएं हुईं. चंडीगढ़-शिमला नेशनल हाईवे-5 पर पहाड़ दरकने से एक शख्स की मौत हो गई और तीन लोग घायल हो गए.
राज्य में अलग-अलग जगहों पर लैंडस्लाइड के कारण फिलहाल 80 से ज्यादा सड़कें बंद हो गई हैं. किन्नौर जिले में बादल फटने से तेज बारिश हो रही है, जिससे लोगों के घरों में पानी घुस आया है. उधर उत्तर प्रदेश के ललितपुर में भारी बारिश से बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं. राजघाट बांध के 8 और माताटीला बांध के 20 गेट खोलने पड़े हैं. इसके चलते बेतवा नदी उफान पर आ गई है.
नदी किनारे बसे गांवों में अलर्ट जारी कर दिया गया है, और प्रशासन स्थिति पर कड़ी नजर रखे हुए है. मध्य प्रदेश में भी तेज बारिश का दौर जारी है. प्रदेश में अब तक सामान्य से 7% ज्यादा बारिश हो चुकी है. यहां नर्मदा नदी उफान पर है, और कोलार, बरगी, सतपुड़ा समेत कई डैम के गेट खोलकर पानी छोड़ा जा रहा है. इसके चलते निचले इलाकों में जलभराव की स्थिति बन गई है और लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है. भारतीय मौसम विभाग ने सोमवार, 29 जुलाई को 15 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. लोगों से अपील की जा रही है कि वे सावधानी बरतें और आवश्यकतानुसार सुरक्षित स्थानों पर चले जाएं.