भारत-पाक टकराव के बीच IPL-2025 सस्पेंड

भारत-पाक टकराव के बीच IPL-2025 सस्पेंड

भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़े सैन्य तनाव के चलते भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड  ने इंडियन प्रीमियर लीग 2025 को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया है। BCCI ने अभी तक टूर्नामेंट की नई तारीखों का ऐलान नहीं किया है। लीग के 12 मुकाबले और फाइनल मैच अभी बाकी थे।

यह जानकारी प्रेस ट्रस्ट ऑफ इंडिया को BCCI के एक वरिष्ठ अधिकारी ने दी। उन्होंने कहा,

"जब देश युद्ध जैसी स्थिति का सामना कर रहा हो, तब खेल का आयोजन करना सही नहीं लगता।"

धर्मशाला में मैच के दौरान ब्लैकआउट, मुकाबला रद्द

8 मई की रात पाकिस्तान ने जम्मू, पंजाब और राजस्थान की सीमाओं पर मिसाइल और ड्रोन से हमला कर दिया। इसी दौरान धर्मशाला में पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच IPL का 58वां लीग मैच खेला जा रहा था।

पंजाब की टीम ने 10.1 ओवर में 1 विकेट पर 122 रन बना लिए थे, तभी फ्लडलाइट्स बंद कर दी गईं, दर्शकों को स्टेडियम खाली करने के निर्देश दिए गए और पूरे शहर में ब्लैकआउट लागू कर दिया गया। सुरक्षा कारणों से यह मुकाबला रद्द कर दिया गया।

अब तक 57 मैच हुए, गुजरात टाइटंस पॉइंट्स टेबल में टॉप पर

टूर्नामेंट के स्थगित होने तक कुल 57 मुकाबले हो चुके थे। इनमें गुजरात टाइटंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खाते में सबसे ज्यादा 16-16 अंक थे। बेहतर नेट रन रेट के चलते गुजरात टॉप पर रही।

पॉइंट्स टेबल की स्थिति इस प्रकार थी:

  • गुजरात टाइटंस (GT) - 16 अंक

  • रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) - 16 अंक

  • पंजाब किंग्स (PBKS) - तीसरे स्थान पर

  • मुंबई इंडियंस (MI) - चौथे स्थान पर

  • दिल्ली कैपिटल्स (DC) - पांचवें स्थान पर

वहीं, चेन्नई सुपर किंग्स, राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद की टीमें प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो गई हैं।

अभी क्या आगे होगा?

BCCI द्वारा IPL के दोबारा शुरू होने की कोई नई तारीख तय नहीं की गई है। बोर्ड ने कहा है कि स्थिति सामान्य होने के बाद ही टूर्नामेंट को दोबारा शुरू करने पर विचार किया जाएगा।