ऊंट के जवाब में रविन्द्र सिंह भाटी के समर्थक ले आए हाथी
रविवार को भी देर रात 12 बजे महाबार में देखने को मिला भारी हुजूम। इस दौरान भाटी ने समर्थकों के समक्ष अपने संबोधन में कहा की उनको लेकर अफवाहें उड़ रही है की रविन्द्र सिंह भाटी जयपुर में या दिल्ली में है। जिसके जवाब में भाटी ने कहा की दिल्ली तो हम जायेंगे लेकिन 26 तारीक के बाद। अपने संबोधन के साथ ही भाटी ने यह बात साफ कर दी की अब वह पीछे हटने वाले नहीं है और चुनाव लड़ कर ही रहेंगे।
कल सोमवार को भी भाटी के बाड़मेर में दूसरे दिन की यात्रा के दौरान खूब भीड़ उन्हें सुनने उमड़ी। भाटी की दूसरे दिन की यात्रा के दौरान बांदरा में उन्हें हाथी पर बैठा कर रैली निकाली। यह पहली बार था जब थार के रेतीले धोरों में किसी राजनेता समर्थक प्रचार के लिए हाथी ले आए हूं। इस दौरान बांदरा में अपने संबोधन में भाटी ने कहा की लोग तो ऊंट में मोरी बांध उसे काबू करने की बात कर रहे थे, अब तो हाथी आ गया है, इसमें कहा मोरी डालेंगे। भाटी ने अपने संबोधन में यह भी कहा की बहुत दिनों से उन पर काफी निजी हमले हो रहे है लेकिन वह व उनके समर्थक उनके खिलाफ एक भी गलत शब्द नहीं बोलेंगे क्योंकि सभी नेतागण भाटी के लिए सम्मानीय है। भाटी ने हेमाराम चौधरी के खिज्योडो ऊंट वाले बयान के जवाब में कहा की हेमाराम उनके दादा समान है जब भी आवश्यकता पड़ेगी हेमाराम चौधरी को उनके पोते वीरेंद्र एवं रविन्द्र में कोई फर्क महसूस नहीं होने देंगे।