जयपुर पुलिस का सक्रिय हिस्ट्रीशीटर,चैन एवं पर्स स्नेचर्स की धरपकड़ का तीन दिवसीय अभियान
जयपुर पुलिस ने रविवार को तीन दिवसीय अभियान चलाकर आयुक्तालय के सभी थाना क्षेत्रों के लगभग 500 सक्रिय हिस्ट्रीशीटर,चैन एवं पर्स स्नेचर्स को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ की जा रही है।
अतिरिक्त पुलिस आयुक्त प्रथम कुवंर राष्ट्रदीप ने बताया कि पुलिस का ध्येय वाक्य आमजन में विश्वास-अपराधियों में भय की भावना जनता में साकार हो एवं उन्हें त्वरित न्याय मिल सके, इसके लिए जयपुर पुलिस लगातार प्रयासरत् है। उन्होंने बताया कि जयपुर पुलिस द्वारा आयुक्तालय के सभी थाना क्षेत्रों में सक्रिय अपराधियों की धरपकड़ के लिए रविवार से तीन दिवसीय अभियान चलाया गया है।
राष्ट्रदीप ने बताया कि इस अभियान तहत सक्रिय अपराधियों को पुलिस द्वारा हिरासत में लिया गया एवं उनके खिलाफ विधि एवं न्याय अनुसार अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि यह अभियान आगामी दो दिवस तक जारी रहेगा।