कोटा पुलिस का साइबर अपराधियों पर शिकंजा: अर्न्तराष्ट्रीय गिरोह का पर्दाफाश, चार शातिर ठग गिरफ्तार!

कोटा शहर पुलिस ने साइबर ठगी के एक अर्न्तराष्ट्रीय गिरोह का पर्दाफाश करते हुए चार शातिर ठगों को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। यह गिरोह विदेशी (चीन व अन्य देशों) साइबर ठगों के साथ मिलकर भारतीय नागरिकों को ठगने और उनकी मेहनत की कमाई को ठिकाने लगाने में सक्रिय था। गिरफ्तार अभियुक्त अक्षय कुमार, रामदीन, भोम सिंह, और राकेश ने न केवल भारत में बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर साइबर ठगी का जाल बिछाया था।
चीन में बैठे ठगों के साथ सीधा संपर्क
अभियुक्त भारतीय नागरिकों को झांसा देकर उनके बैंक खाते प्राप्त करते और कमीशन का लालच देकर साइबर ठगी का नेटवर्क खड़ा करते थे। ये लोग ठगी की राशि को भारतीय खातों में ट्रांसफर करवाकर उसे क्रिप्टोकरेंसी (यूएसडीटी) में परिवर्तित करते और फिर चीन में बैठे ठगों को भेज देते थे।
पुलिस अधीक्षक डॉ. अमृता दुहन ने बताया कि यह सफलता विशेष अभियान "ऑपरेशन साइबर शील्ड" के तहत मिली है। साइबर थाना कोटा की टीम ने गहन अनुसंधान और सटीक तकनीकी साक्ष्य जुटाकर इन अपराधियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित की।
कैसे हुआ ठगी का पर्दाफाश
साइबर ठगी का यह गिरोह वाट्सऐप और टेलीग्राम के माध्यम से विदेशी साइबर ठगों से संपर्क में था। उनके माध्यम से भारतीय बैंक खातों में ठगी की राशि डलवाई जाती थी, जिसे यूएसडीटी क्रिप्टोकरेंसी में बदलकर चीन भेजा जाता था। पुलिस ने अभियुक्तों के कब्जे से पांच मोबाइल फोन भी बरामद किए हैं, जिनमें आपत्तिजनक चैट और सबूत मिले हैं।
50 करोड़ रुपये की ठगी का खुलासा
अब तक की जांच में यह पाया गया है कि अभियुक्तों ने करीब 50 करोड़ रुपये की राशि को क्रिप्टोकरेंसी में बदलकर विदेशी ठगों को भेजा। गिरोह के सदस्यों ने भारतीय आम नागरिकों को गुमराह कर उनके बैंक खातों का दुरुपयोग किया और साइबर ठगी के माध्यम से उन्हें बड़ा नुकसान पहुंचाया।
गिरफ्तारी में पुलिस टीम की भूमिका
साइबर थाना कोटा शहर की टीम ने अभियुक्तों को पकड़ने के लिए दिन-रात मेहनत की। टीम का नेतृत्व विनोद कुमार, उप अधीक्षक पुलिस थानाधिकारी साइबर थाना ने किया। उनके साथ सतीश चंद (पुलिस निरीक्षक), अशोक (हेड कांस्टेबल), सुरेंद्र सिंह, वजीर सिंह, विकास, और जितेंद्र कांस्टेबल ने सराहनीय कार्य किया। इनकी समर्पित कार्रवाई से कोटा पुलिस ने अंतरराष्ट्रीय साइबर ठगों के मंसूबों पर पानी फेर दिया।
ठगी के लिए ऐप्स का इस्तेमाल
अभियुक्तों ने ठगी की राशि को निपटाने के लिए कई ऐप्स का इस्तेमाल किया। इनका नेटवर्क इतना मजबूत था कि यह विभिन्न राज्यों से ठगी की राशि को जुटाकर विदेशी ठगों तक पहुंचाने में सक्षम थे।
अपराधियों पर कठोर कार्रवाई
गिरफ्तार अभियुक्तों पर साइबर थाना कोटा शहर में प्रकरण संख्या 01/2025 के तहत धारा 318(4), 61(2)(बी), 111(2)(बी) बीएनएस और 66डी आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। उनके खिलाफ संगठित अपराध के नए कानून के तहत भी कार्रवाई की जा रही है।
संदेश: आम नागरिक सतर्क रहें
पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे किसी भी लालच में आकर अपने बैंक खाते या व्यक्तिगत जानकारी किसी अनजान व्यक्ति के साथ साझा न करें। यह भी सुनिश्चित करें कि साइबर ठगी के किसी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को दें।
कोटा पुलिस की इस कार्रवाई ने न केवल साइबर अपराधियों के एक बड़े नेटवर्क का खुलासा किया है, बल्कि आम जनता को साइबर सुरक्षा के प्रति जागरूक रहने का एक अहम संदेश भी दिया है।
पवन कुमार शर्मा,
वरिष्ठ पत्रकार।