महावीर जयंती दिवस पर जमकर बिकी शराब

महावीर जयंती दिवस पर जमकर बिकी शराब

डबल इंजन की सरकार के जोधपुर शहर में महावीर जयंती के दिन ड्राइ डे पर जमकर बिकी शराब। शराब दुकानदारों में न तो आचार संहिता का खौफ दिखा न  ही जिला प्रशासन जोधपुर का। दरअसल रविवार के दिन पूरे हिंदुस्तान में महावीर जयंती बड़ी धूमधाम से मनाई गई। इस दिन सरकारी आदेश का ड्राई डे था। लेकिन डबल इंजन की सरकार के शहर जोधपुर के शास्त्री  सर्किल एवं लीकर  वाइन की दुकान में तथा न्यू पावर हाउस के सामने स्थित जगदंबा वाइन शॉप में खुलेआम शराब के बेची गई। शहर के बाहरी इलाकों में भी कानून के बिना डर से धड़ल्ले से शराब बेची गई। इस संदर्भ की शिकायत पर कार्यवाही करने पर फोन लगाया गया तो आबकारी निरीक्षक मनरूप चौधरी ने 1 घंटे बाद घटनास्थल पर पहुंच कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। लेकिन डेढ़ घंटे बाद तक पहुंचे। डेढ़ गांव बाद मीडिया ने वापस शास्त्री सर्कल पहुंचकर माजरा देखा तो दारू खरीदने वाले लोग दुकान के बाहर बैठे एक सेल्स मैन को शटर बंद दुकान के नीचे से दारू लेकर ग्राहकों को देते कैमरे में कैद कर लिया। वही आबकारी  अधिकारी एवं जिला कलक्टर गौरव अग्रवाल ने मीडिया के फोन तक नहीं उठाए। दो घंटे बाद सहायक कलक्टर प्रथम दीप्ति शर्मा से फोन पर बात हुई। तो उन्होंने तुरंत कार्यवाही का आश्वासन देकर इतिश्री कर ली।