मुकेश खन्ना ने सोनाक्षी सिन्हा के जवाब पर किया पलटवार, कहा- कोई गलत इरादा नहीं था

बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता मुकेश खन्ना ने अब सोनाक्षी सिन्हा के जवाब पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। इस विवाद की शुरुआत उस वक्त हुई जब मुकेश खन्ना ने रामायण से जुड़े एक सवाल का जवाब न देने पर सोनाक्षी की परवरिश पर सवाल उठाए थे।
मुकेश खन्ना का स्पष्टीकरण
मुकेश खन्ना ने एक इंटरव्यू में कहा, "मुझे हैरानी है कि सोनाक्षी को जवाब देने में इतना वक्त लगा। मेरा इरादा कभी भी सोनाक्षी या उनके पिता, जो मेरे सीनियर हैं, को बदनाम करने का नहीं था। मैं जानता था कि KBC में उस वाकये का जिक्र करते हुए उनका नाम लूंगा, लेकिन मेरा मकसद सिर्फ अपनी राय रखना था।"
मुकेश खन्ना ने यह भी कहा, "मेरे उनके साथ बहुत अच्छे रिश्ते हैं। मैं सिर्फ नई पीढ़ी, जिन्हें 'Gen Z' कहते हैं, पर अपनी राय रखना चाहता था। आज के बच्चे गूगल और यूट्यूब की गुलामी में फंसे हैं, उनका ज्ञान इन प्लेटफॉर्म्स तक ही सीमित रह गया है।"
क्या था पूरा मामला?
विवाद की शुरुआत 2019 में हुए 'कौन बनेगा करोड़पति' के एक एपिसोड से हुई, जब सोनाक्षी सिन्हा से सवाल पूछा गया था कि भगवान हनुमान किसके लिए संजीवनी बूटी लाए थे, और सोनाक्षी इसका जवाब नहीं दे पाई थीं। इस पर उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल किया गया था।
मुकेश खन्ना ने उस समय सिद्धार्थ कन्नन से बातचीत में कहा था, "आजकल के बच्चों को गाइडेंस की जरूरत है। इंटरनेट की दुनिया में भटक रहे ये बच्चे अपनी संस्कृति और इतिहास से बहुत दूर होते जा रहे हैं। उन्हें अपने दादा-दादी के नाम भी याद नहीं रहते।"
सोनाक्षी का पलटवार
सोनाक्षी सिन्हा ने इस पर सोशल मीडिया पर एक लंबा नोट लिखकर मुकेश खन्ना को जवाब दिया था। उन्होंने कहा था, "अगर कोई मेरी परवरिश पर सवाल उठाए, तो याद रखें, उसी परवरिश के कारण मैंने आपको सम्मान से जवाब दिया है।"
सारांश
मुकेश खन्ना और सोनाक्षी सिन्हा के बीच का यह विवाद अब एक नया मोड़ ले चुका है। मुकेश खन्ना ने अपनी बात साफ करते हुए यह कहा कि उनका मकसद कभी भी किसी की बेइज्जती करना नहीं था। वहीं सोनाक्षी ने भी अपनी परवरिश पर उठे सवालों का जवाब सम्मान से दिया। अब देखना यह है कि यह विवाद और कहां तक बढ़ता है।