मुंबई-दोहा फ्लाइट 6 घंटे की देरी के बाद कैंसिल, यात्रियों ने किया हंगामा
मुंबई से कतर की राजधानी दोहा जाने वाली इंडिगो की फ्लाइट को आज तकनीकी खराबी के चलते कैंसिल कर दिया गया. फ्लाइट 6E 1303 को सुबह 3:55 बजे टेक ऑफ करना था, लेकिन यह करीब 6 घंटे की देरी के बाद कैंसिल कर दी गई. यात्रियों ने फ्लाइट के अंदर घंटों इंतजार किया, लेकिन विमान को उड़ान भरने की इजाजत नहीं मिली. जानकारी के अनुसार इस फ्लाइट में 200 से 300 यात्री सवार थे, जिन्हें करीब 6 घंटे तक फ्लाइट के भीतर ही बिठाए रखा गया. इमिग्रेशन प्रक्रिया पूरी हो जाने के बाद यात्रियों को विमान से उतरने की इजाजत नहीं दी गई. एक यात्री ने आरोप लगाया कि इस दौरान उन्हें पानी और खाने तक की सुविधा नहीं दी गई.
फ्लाइट में बैठे यात्रियों का आक्रोश बढ़ने पर क्रू मेंबर्स ने उन्हें इमिग्रेशन वेटिंग एरिया में ले जाने की अनुमति दी. इंडिगो ने एक बयान जारी कर बताया कि विमान में तकनीकी खराबी के कारण फ्लाइट को कैंसिल करना पड़ा. उन्होंने यह भी बताया कि अगली फ्लाइट के लिए यात्रियों की रि-बुकिंग की जा रही है और एयरपोर्ट पर यात्रियों को खाने-पीने की सुविधा भी प्रदान की गई. इसके साथ ही यात्रियों के लिए होटल की भी व्यवस्था की जा रही है. मुंबई एयरपोर्ट पर आज एक और मामला सामने आया, जहां मुंबई से भुज जाने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट संख्या AI 601 भी देरी से रवाना हुई. यह फ्लाइट सुबह 6:50 बजे उड़ान भरने वाली थी, लेकिन फ्लाइट की क्रू टीम समय पर एयरपोर्ट नहीं पहुंच सकी, जिससे यात्रियों को बोर्डिंग के लिए कई घंटों तक इंतजार करना पड़ा. इससे पहले शनिवार को दिल्ली एयरपोर्ट पर भी एक और घटना देखने को मिली, जब स्पाइसजेट के पैसेंजर्स ने फ्लाइट कैंसिल होने पर हंगामा किया. दिल्ली से दरभंगा जा रही स्पाइसजेट की फ्लाइट को बोर्डिंग से ठीक 5 मिनट पहले रद्द कर दिया गया, जिससे यात्रियों में आक्रोश फैल गया. गेट नंबर 62 पर बोर्डिंग का इंतजार कर रहे यात्रियों ने एयरलाइन के खिलाफ विरोध जताया. कुछ यात्रियों ने आरोप लगाया कि स्पाइसजेट पिछले कुछ महीनों से लगातार इस रूट की फ्लाइट्स को रद्द कर रही है, हालांकि एयरलाइन की ओर से अब तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है.