IPL-18 में मुंबई इंडियंस की पहली जीत, KKR को 8 विकेट से हराया!

IPL-18 में मुंबई इंडियंस की पहली जीत, KKR को 8 विकेट से हराया!

IPL-18 में मुंबई इंडियंस ने आखिरकार अपनी जीत का खाता खोलते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स को 8 विकेट से मात दी।

वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में मुंबई के डेब्यूटेंट अश्विनी कुमार ने घातक गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट झटके और कोलकाता को सिर्फ 116 रन पर रोक दिया। इसके बाद रायन रिकेल्टन की शानदार फिफ्टी की बदौलत मुंबई ने 43 गेंद शेष रहते आसानी से यह लक्ष्य हासिल कर लिया।

अश्विनी कुमार ने बनाया इतिहास!

मुंबई इंडियंस के युवा गेंदबाज अश्विनी कुमार अपने डेब्यू मैच में 4 विकेट लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बन गए। उन्होंने अजिंक्य रहाणे (11 रन) को आउट कर अपने IPL करियर की पहली ही गेंद पर विकेट चटकाया। हालांकि, उन्होंने दो आसान कैच भी छोड़े, जिनका फायदा वेंकटेश अय्यर और रमनदीप सिंह को मिला।

मुंबई की आसान जीत, रिकेल्टन का धमाल

मुंबई इंडियंस ने 2 विकेट के नुकसान पर 121 रन बनाते हुए शानदार जीत दर्ज की। रायन रिकेल्टन ने धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए फिफ्टी ठोकी, जबकि नमन धीर ने तीन बेहतरीन कैच लपककर फील्डिंग में जलवा बिखेरा।

तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने अपने पहले ही ओवर में सुनील नरेन को यॉर्कर पर क्लीन बोल्ड कर KKR की कमर तोड़ दी। वेंकटेश अय्यर को दो जीवनदान मिले, लेकिन वह इनका फायदा नहीं उठा सके और बड़ा स्कोर बनाने में नाकाम रहे।

KKR की बैटिंग फ्लॉप, मुंबई ने दिखाया दम

कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम 15.3 ओवरों में सिर्फ 116 रन पर ढेर हो गई। वेंकटेश अय्यर (32) और रिंकू सिंह (27) को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज क्रीज पर टिक नहीं पाया।

मुंबई के ट्रेंट बोल्ट, अश्विनी कुमार और विग्नेश पुथुर ने शानदार गेंदबाजी करते हुए KKR के टॉप ऑर्डर को तहस-नहस कर दिया।

बॉलीवुड का जलवा भी रहा बरकरार!

इस मुकाबले में ग्लैमर का तड़का भी देखने को मिला, क्योंकि बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे ने मैच से पहले स्टेडियम में शानदार परफॉर्मेंस दी।

क्या प्लेऑफ की दौड़ में बनी रहेगी मुंबई?

इस जीत के साथ मुंबई इंडियंस ने जीत की लय पकड़ ली है। लेकिन बड़ा सवाल ये है—क्या वे प्लेऑफ की रेस में बने रहेंगे या यह जीत सिर्फ एक चमकता हुआ पल साबित होगी?

दूसरी तरफ, KKR की टीम को अपनी बैटिंग पर बड़ा काम करने की जरूरत होगी, क्योंकि लगातार हार उन्हें पॉइंट्स टेबल में पीछे धकेल सकती है।