नगर निगम हेरिटेज जयपुर ने घोड़ा निकास रोड पर की बड़ी कार्रवाई, 430 किलो सिंगल यूज प्लास्टिक जब्त
जयपुर: नगर निगम हेरिटेज जयपुर की स्वास्थ्य शाखा ने घोड़ा निकास रोड पर सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की।
स्वास्थ्य शाखा के उपायुक्त सोहन नरूका के नेतृत्व में विशेष टीम ने कृष्णा डिस्पोजल एंड पेपर्स के गोदाम पर छापा मारा और 430 किलो सिंगल यूज प्लास्टिक बरामद किया। इस कार्रवाई में 20 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया गया।
स्वास्थ्य शाखा के चालान प्रकोष्ठ की विशेष टीम इस कार्रवाई में शामिल थी.