करीब 1 लाख श्रद्धालु पहुंच रहे हैं रामदेवरा दर्शन के लिए

करीब 1 लाख श्रद्धालु पहुंच रहे हैं रामदेवरा दर्शन के लिए

बाबा रामदेव जी का 640वां भादवा मेला सितंबर के पहले सप्ताह से शुरू होने जा रहा है. बाबा रामदेव मंडल दुर्गापुर की ओर से बाबा रामदेव मंदिर के लिए पदयात्रा रवाना हुई.

 संस्थापक बाबूलाल मोरवाल ने बताया कि सम्माननीय लोगों ने ध्वज प्रदान कर पद यात्रियों को रवाना किया किशनगढ़ में रामदेवरा फाटक होते हुए दो सितंबर को श्रद्धालु रामदेवरा जैसलमेर पहुंचेंगे. करोड़ों श्रद्धालुओ की आस्था के प्रतीक, बाबा रामदेव जी का भादवा मेले का आगामी 5 सितंबर, भादवा शुक्ला दूज से बाबा रामदेव जी की कर्मभूमि रामदेवरा में शुरू होगा. मेले के विधिवत शुभारंभ से पूर्व ही रामदेवरा में आस्था का सैलाब उमड़ रहा है. हर रोज करीब एक लाख श्रद्धालु रामदेवरा पहुंचकर बाबा रामदेव जी के मन्दिर में जाकर दर्शन कर रहे हैं.