PM Modi आज रात राष्ट्र को संबोधित, सीजफायर पर दे सकते हैं बड़ा अपडेट

भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज रात 8 बजे देश को संबोधित करेंगे। यह संबोधन ऐसे समय पर हो रहा है जब भारत द्वारा पाकिस्तान के खिलाफ किए गए ऑपरेशन सिंदूर के बाद से सीमा पर हालात बेहद संवेदनशील बने हुए हैं। प्रधानमंत्री का यह भाषण रक्षा नीति, राष्ट्रीय सुरक्षा और भविष्य की रणनीति को लेकर बेहद अहम माना जा रहा है।
प्रधानमंत्री मोदी का यह संबोधन DB एप पर रियल टाइम में लाइव देखा जा सकेगा। एप खोलते ही सबसे ऊपर दिख रहे बैनर पर क्लिक करते ही यूज़र सीधे लाइव वीडियो लिंक पर पहुंच सकेंगे।
51 घंटे का सीजफायर और फिर पाकिस्तान की नापाक हरकत
शनिवार, 10 मई को शाम 5 बजे, भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर लागू हुआ था। लेकिन सिर्फ तीन घंटे बाद ही पाकिस्तान ने सीजफायर तोड़ते हुए जम्मू-कश्मीर, राजस्थान और पंजाब के करीब 15 इलाकों में ड्रोन अटैक किए। भारतीय वायु रक्षा प्रणाली ने इन सभी हमलों को समय रहते नाकाम कर दिया।
इससे पहले, 7 मई को शुरू हुए ऑपरेशन सिंदूर में भारतीय सेना ने पाकिस्तान अधिकृत इलाकों में आतंकवादी ठिकानों को निशाना बनाया था। इस ऑपरेशन में अब तक 7 जवान शहीद हुए हैं, जिनमें 5 आर्मी और 2 बीएसएफ के जवान शामिल हैं, जबकि 60 से ज्यादा जवान घायल हुए हैं। इसके अलावा 27 नागरिकों की भी जान गई है, जो सीमा के आसपास के इलाकों में हुए हमलों का शिकार हुए।
क्या कह सकते हैं प्रधानमंत्री?
प्रधानमंत्री मोदी इस संबोधन में ऑपरेशन सिंदूर की सफलता, सीजफायर की स्थिति, और भारत की रक्षा नीति को लेकर सरकार की अगली रणनीति का खुलासा कर सकते हैं। बीते तीन दिनों में तीनों सेनाओं के DGMO (Director General of Military Operations) प्रेस कॉन्फ्रेंस कर हालात की जानकारी दे चुके हैं। अब प्रधानमंत्री की तरफ से आने वाला यह बयान देश और दुनिया की नजरों में बेहद महत्वपूर्ण होगा।
कैसे देखें लाइव?
-
DB एप खोलें
-
सबसे ऊपर बैनर पर क्लिक करें
-
LIVE लिंक पर रियल टाइम में प्रधानमंत्री का भाषण देखें – बिना किसी रुकावट के