पीएम नरेंद्र मोदी और 72 मंत्रियों ने शपथ ली

पीएम नरेंद्र मोदी और 72 मंत्रियों ने शपथ ली

रविवार, 9 जून को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत 72 मंत्रियों ने शपथ ग्रहण की. इस बार की मोदी सरकार में कुल 71 मंत्री हैं, जिनमें 60 भाजपा के और 11 अन्य दलों के सदस्य शामिल हैं. हालांकि, एनसीपी कैबिनेट मंत्री पद की मांग को लेकर सरकार में शामिल नहीं हुई. मोदी 3.0 सरकार का गठन अपने आप में ऐतिहासिक है, क्योंकि यह नरेंद्र मोदी का लगातार तीसरा कार्यकाल है.

यह उनकी अब तक की सबसे बड़ी मंत्रिपरिषद है. 2014 में 45 और 2019 में 57 मंत्रियों ने शपथ ली थी, जबकि इस बार 30 कैबिनेट मंत्री हैं. 2019 में 24 और 2014 में 23 कैबिनेट मंत्रियों ने शपथ ली थी. इस बार कैबिनेट मंत्रियों की संख्या में 25% का इजाफा हुआ है. गठबंधन को ध्यान में रखते हुए 5 कैबिनेट पद गठबंधन दलों को दिए गए हैं. इनमें तेलुगू देशम के के. राममोहन नायडू, JDU के ललन सिंह, हिंदुस्तान आवाम मोर्चा के जीतनराम मांझी, जेडीएस के एचडी कुमारस्वामी और एलजेपी (आर) के चिराग पासवान शामिल हैं. उत्तर प्रदेश से सबसे ज्यादा 11 मंत्री हैं. पिछले साल के मुकाबले इस बार कैबिनेट से 36 मंत्रियों को जगह नहीं मिली. इस बार कैबिनेट में 7 महिलाएं शामिल हैं, जबकि पहले टर्म में 8 और दूसरे टर्म में 6 महिलाएं थीं. सबसे युवा टीडीपी के राम मोहन नायडू और सबसे बुजुर्ग 79 साल के जीतनराम मांझी को कैबिनेट मंत्री बनाया गया है. इसके अलावा, कैबिनेट में शुरू से भाजपा में रहे 41 लोगों को मंत्री बनाया गया है. कांग्रेस या अन्य पार्टियों से भाजपा में आए 13 लोगों को भी मंत्रिमंडल में जगह मिली है.  4 ब्यूरोक्रेट्स भी मंत्री बने हैं और 7 राजनीतिक परिवार से आने वाले लोगों को भी मंत्रिमंडल में स्थान मिला है. इस नई मंत्रिपरिषद से यह स्पष्ट है कि मोदी सरकार ने विभिन्न राज्यों और जातियों के प्रतिनिधित्व को ध्यान में रखते हुए संतुलन बनाए रखा है.  अब देखना यह होगा कि यह नई सरकार किस तरह से अपने वादों को पूरा करती है और देश को आगे ले जाती है.