पुर्तगाल ट्रैवल एसोसिएशन ने दिखाई राजस्थान टूरिज्म में गहरी रूचि

पुर्तगाल ट्रैवल एसोसिएशन ने दिखाई राजस्थान टूरिज्म में गहरी रूचि

पुर्तगाल की सबसे पुरानी व ख्यातनाम पुर्तगीज एसोसिएशन ऑफ ट्रेवल एण्ड टूरिज्म एजेन्सी के अध्यक्ष व कार्यकारी निदेशक ने शुक्रवार को राजस्थान पर्यटन विभाग के अतिरिक्त निदेशक राकेश शर्मा ने शिष्टाचार भेंट की. पुर्तगाली एसोसिएशन के अध्यक्ष पेडेरो कोस्टा फेरिरीयेरा  व कार्यकारी निदेशक रिकॉर्डो फिग्यूरेडओ का विभाग के अतिरिक्त निदेशक द्वारा भेंट कर अभिनंदन किया गया. पर्यटन विभाग के अतिरिक्त निदेशक राकेश शर्मा ने बताया कि पुर्तगीज एसोसिएशन ऑफ ट्रेवल एण्ड टूरिज्म एजेन्सी का प्रतिनिधि मंडल अपनी एसोसिएशन की एनुअल मीटिंग दुनिया के बेहतरीन पर्यटन स्थलों में शुमार स्थानों पर करना चाहता है,

इसके लिए पुर्तगाली एसोसिएशन ने राजस्थान का रुख किया. दो सदस्यों के प्रतिनिधिमंडल ने पर्यटन विभाग के अतिरिक्त निदेशक शर्मा के साथ जयपुर और उदयपुर जिलों के लेकर विचार विमर्श किया.  इस विमर्श के दौरान पुर्तगाली एसोसिएशन के अध्यक्ष पेडेरो कोस्टा फेरिरीयेरा ने कहा कि राजस्थान अपने नैसर्गिक सौन्दर्य के साथ अपने किलो, महलों और पुरा स्मारकों के साथ ही वन्यजीव पर्यटन के लिए दुनिया में अपनी एक विशिष्ट पहचान रखता है, ऐसे में उनका विचार है कि  पुर्तगाल में राजस्थान की भविष्य में पर्यटन विस्तार की अधिक से अधिक संभावनाएं हों और साथ ही पर्यटन मानचित्र पर अपनी एक विशेष व अमिट पहचान रखता हो, यही विचार उन्हें राजस्थान खींच लाए. विभाग के अतिरिक्त  निदेशक श्री शर्मा ने कहा कि  पुर्तगाली एसोसिएशन के अध्यक्ष  व कार्यकारी निदेशक के साथ ग्रेट इंडियन ट्रेवल बाज़ार और इनबाउन्ड और आउटबाउन्ड पर्यटकों के लिए भी चर्चा की गई. शर्मा द्वारा पुर्तगाली प्रतिनिधिमंडल को राजस्थान पर्यटन के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई.