आरकेएस भदौरिया ने जॉइन की BJP

आरकेएस भदौरिया ने जॉइन की BJP

यूपी में लोकसभा चुनाव को लेकर हलचल जारी है. इसी के चलते पूर्व वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया ने BJP जॉइन कर ली है. दिल्ली में बीजेपी के जनरल सेक्रेटरी विनोद तावड़े और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने उन्हें बीजेपी जॉइन कराई है. बता दे आरकेएस भदौरिया का जन्म आगरा में हुआ है. वे बाह तहसील के कोरथ गांव के रहने वाले हैं. इसके साथ ही चर्चा है कि बीजेपी गाजियाबाद से भदौरिया को टिकट दे सकती है. यहां से अभी केंद्रीय मंत्री वीके सिंह सांसद हैं. सूत्रों के मुताबिक, वीके सिंह का टिकट कट सकता है. 

इसके अलावा, पीलीभीत से वरुण गांधी का टिकट कटना तय माना जा रहा है. यहां से बीजेपी जितिन प्रसाद को टिकट दे सकती है. लोकसभा चुनाव के प्रत्याशियों को लेकर शनिवार देर रात तक बीजेपी सेंट्रल इलेक्शन कमेटी की बैठक हुई. इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, जेपी नड्डा सहित अन्य CEC मेंबर शामिल हुए है. मीटिंग देर रात 12:40 बजे तक चली. इस बैठक में लोकसभा चुनाव सहित 4 राज्यों आंध्र प्रदेश, ओडिशा, अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम में होने वाले विधानसभा चुनावों की रणनीति पर भी चर्चा हुई है. लोकसभा प्रत्याशियों की पांचवी लिस्ट आज जारी किए जाने की संभावना है. इसमें 70 से 80 सीटों पर नाम घोषित किए जा सकते हैं.