लोकसभा चुनाव को लेकर राजपूत समाज की बैठक हुई आयोजित

लोकसभा चुनाव को लेकर राजपूत समाज की बैठक हुई आयोजित

मकराना शहर के रामधन रांदड़ भवन में लोकसभा चुनाव को लेकर राजपूत समाज की एक बैठक राजस्थान सैनिक कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष प्रेम सिंह बाजोर की अध्यक्षता में आयोजित हुई. बैठक को संबोधित करते हुए बाजोर ने कहा कि राजपूत समाज के साथ अन्याय नहीं होने दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि राजपूत समाज जन संघ के समय से भाजपा के साथ जुड़ा हुआ है. उन्होंने पिछली मनमोहन सरकार को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि मनमोहन सरकार के समय प्रत्येक दिन भ्रष्टाचार हुआ है और जनता के पैसे का जमकर दुरुपयोग किया गया है. लेकिन जब से मोदी सरकार बनी है तब से एक पैसे का भी भ्रष्टाचार नहीं हुआ है और जनता के पैसे का पूरा सदुपयोग हुआ है. आज पूरे विश्व में मोदी मोदी ही हैं। उन्होंने कहा कि रूस और यूक्रेन का युद्ध हुआ, जिससे अब यूक्रेन 10 सालों तक अपनी स्थिति नहीं सुधर सकता हैं. यदि देश का कप्तान ही सही नहीं होता है तो ऐसी स्थिति पैदा होती है. इसलिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के एक मजबूत कप्तान हैं. जिन्होंने देश को आंतरिक व बाहरी परिस्थितियों में काफी मजबूत किया है.  इस दौरान उन्होंने मोदी सरकार की अनेक जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में भी जानकारी दी. वही उन्होंने मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि निश्चित ही 400 पर का लक्ष्य भाजपा पार करेगी. क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह जो कहते हैं वह होता है. उन्होंने यह भी दावा किया कि राजस्थान में भी भाजपा 25 की 25 सीटों पर कमल खिलाएगी. इस अवसर पर डीडवाना से जितेंद्र सिंह जोधा, पलाड़ा से विजय सिंह, रणजीत सिंह चौहान, बजरंग सिंह रायथलिया, किशोर सिंह लोरोली आदि ने भी बैठक को संबोधित किया और समाज की एकता पर बल दिया। वहीं आयोजन कर्ता व भाजपा के जिला उपाध्यक्ष नारायण सिंह मिडकिया ने मंच संचालन किया और समाज की हो रही अपेक्षाओं को सैनिक कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष को अवगत करवाया. इस अवसर पर विक्रम सिंह जूसरी, प्रताप सिंह, विक्रम सिंह, महेंद्र विक्रम सिंह सहित समाज के अनेक लोगों मौजूद थे.