राज्यसभा चुनावों के परिणाम , जाने किसकी हुई जीत
राज्यसभा की 15 सीटों पर वोटों की गिनती खत्म हुई. 3 राज्यों उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश और कर्नाटक में मतदान हुआ . राज्यसभा चुनावों के परिणाम सबसे सामने आ चुके है.
परिणामों कि बात करे तो उत्तर प्रदेश से राज्यसभा की 10, हिमाचल प्रदेश की एक, कर्नाटक की चार सीटों के लिए मतदान हुआ. जिसमें उत्तर प्रदेश में बीजेपी के 8 प्रत्याशियों की जीत हुई. वहीं कर्नाटक में कांग्रेस ने जीत अपने नाम दर्ज कि है. बीजेपी को हार का सामना करना पड़ा. हिमाचल प्रदेश कि बात करे तो बीजेपी की जीत हुई है. आपको बता दे कि पार्टी लाइन से हटकर कांग्रेस के 6 विधायकों ने बीजेपी प्रत्याशी हर्ष महाजन के पक्ष में क्रॉस वोटिंग कर दी. जिसके चलते कांग्रेस प्रत्याशी अभिषेक मनु सिंघवी हार गए. वहीं यूपी में भी करीब दस विधायकों द्वारा क्रॉस वोटिंग की बात सामने आ रही हैं. वहीं परिणाम से पहले ही यूपी में सपा के चीफ व्हिप और विधायक मनोज कुमार पांडे ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया. जानकारी सामने आई कि यूपी में सपा के 7 विधायकों ने NDA को वोट दिया है.