देवी स्वरूप बाल कन्याओं का सम्मान

देवी स्वरूप बाल कन्याओं का सम्मान

सम्मान सबका अधिकार है और जो अपने से निर्धन को अपना बनाकर साथ दे यही तो जीवन है यही सब हमें देखने को मिला नांगल जैसा बोरा झोटवाड़ा क्षेत्र जयपुर में जिसमें उत्थान सेवा संस्थान एवं पतंजलि किसान सेवा योग समिति के संयुक्त तत्वावधान से इस रामनवमी 551 झुग्गी झोपड़ियां से देवी स्वरूप बाल कन्याओं को जयपुर के अनेक अनेक स्थान से बसों के द्वारा एकत्रित किया गया एवं उनके चरण धोकर, तिलक लगाकर फूलों की वर्षा के साथ स्वागत किया गया जिसमें बच्चियों ने अपनी प्रस्तुति भी दी एवं समिति ने कई और बच्चियों को निशुल्क शिक्षा देने के लिए गोद लिया.

  साथ ही यह नया कार्यक्रम रहा जिसमें 1100 से अधिक व्यक्ति इस कार्यक्रम का हिस्सा रहे जिसमें मुख्य सहयोग दिया अणुदा रियल एस्टेट ने साथ ही आईसी अग्रवाल जी, पतंजलि से कुलभूषण बैराठी जी, सुपर फुटवियर, ब्रह्मकुमारी, गायत्री परिवार एवं पुर्व सैनिक प्रकोष्ठ के साथ आसपास की 12 से अधिक योग कक्षाओं ने भाग लिया कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य गरीब जोगी झोपड़ियां के बच्चों का सम्मान एवं उनके शिक्षा के साथ निरंतर जोड़े रखना रहता है पिछले 9 वर्षों से अनेकों बाल कन्याओं को शिक्षा से जोड़ा है और सम्मान के साथ उनको समाज से जोड़ा है शिक्षा के अभाव से बालक बालिकाएं धर्म परिवर्तन एवं सम्मान न मिलने के कारण यह सब देखने को मिलता है समाज को सुदृढ़ करके राष्ट्र का निर्माण किया जा रहा है आयोजक शीशराम चौधरी जी ने बताया कि उन्होंने भूतपूर्व में सैनिक के रूप में राष्ट्र में सेवा की और अभी सेवानिवृत्ति के बाद पूरा जीवन अपना इस सेवा कार्य को देना चाहते हैं।