रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु पहली बार WPL के फाइनल में
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने विमेंस प्रीमियर लीग के सीजन-2 के फाइनल में प्रवेश कर लिया है. स्मृति मंधाना की कप्तानी वाली टीम ने पिछले साल की चैंपियन मुंबई इंडियंस को 5 रन से हराया है. बेंगलुरु की टीम पहली बार इस टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंची है. टीम 17 मार्च को खिताबी मुकाबले में होम टीम दिल्ली कैपिटल्स का सामना करेगी. नई दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में शुक्रवार को खेले गए एलिमिनेटर मुकाबले में बेंगलुरु ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की और 20 ओवर में 6 विकेट पर 135 रन बनाए. मुंबई की टीम ने जवाब में 20 ओवर में 6 विकेट पर 130 रन ही बनाए.बेंगलुरु की शुरुआत खराब रही, लेकिन एलिस पेरी ने 66 रन की अर्धशतकीय पारी खेलकर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया. ऋचा घोष ने 14 रन बनाए, जबकि मुंबई की ओर से हैली मैथ्यूज, नैटली सीवर-ब्रंट और साइका इशाक ने 2-2 विकेट लिए.