सोनम वांगचुक की भूख हड़ताल जारी
लद्दाख के लिए पूर्ण राज्य की मांग को लेकर 6 मार्च से भूख हड़ताल में बैठे हुए सोनम वांगचुक को आज 20 दिन हो गए है. लेकिन अभी तक भी उनकी मांगो को लेकर सरकार का कोई रिएक्शन सामने नहीं आ रहा है. वहीं सोनम वांगचुक भी अपनी जिद्द पर अड़े हुए है..और अब तक अपनी आंदोलन जारी रखा हुआ है. सोनम जीरो (0) डिग्री के तापमान में अपना जलवायु उपवास यानी 'क्लाइमेट फास्ट' कर रहे हैं. 24 मार्च को कारगिल डेमोक्रेटिक अलायंस ने भी सोनम के साथ विरोध प्रदर्शन और भूख हड़ताल शुरू कर दी है. उनकी मांगों में लद्दाख के लिए पूर्ण राज्य, स्थानीय लोगों के लिए नौकरी में आरक्षण, लेह और कारगिल के लिए एक-एक संसदीय सीट और संविधान की छठी अनुसूची का दर्जा दिलाने की है. सोनम वांगचुक के आंदोलन में जुटे लोगों की संख्या लगातार बढ़ रही है.
लद्दाख के समूहों ने हाल ही में केंद्र शासित प्रदेश के लिए राज्य का दर्जा और छठी अनुसूची का दर्जा देने की अपनी मांग दोहराई है. वे केंद्र सरकार को भी चेतावनी दे रहे हैं कि अगर उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दिया गया तो उनका आंदोलन तेज करेंगे. सोनम वांगचुक को भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में 'फुंसुक वांगड़ू' के रोल से मशहूरी मिली थी, जिसे आमिर खान ने निर्देशित किया था. उनके किरदार पर ही यह फिल्म बेस्ड थी. सोनम वांगचुक के इतने संघर्ष के बाद भी सरकार का इस ओर ध्यान नहीं जा रहा है.