शेयर बाजार में उथल-पुथल के बाद जोरदार तेजी, सेंसेक्स ने भरी 1200 अंकों की उड़ान

शेयर बाजार में उथल-पुथल के बाद जोरदार तेजी, सेंसेक्स ने भरी 1200 अंकों की उड़ान

आज शेयर बाजार ने जिस तरह से करवट बदली, उसने सभी निवेशकों को चौंका दिया। गुरुवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) में लगातार उतार-चढ़ाव का दौर देखने को मिला। सेंसेक्स और निफ्टी की चाल कभी तेजी तो कभी गिरावट में रही, लेकिन अंत में बाजार ने जबरदस्त उछाल मारते हुए निवेशकों को राहत दी।

सुबह की शुरुआत तेज रफ्तार से हुई थी। सेंसेक्स ने अपने पिछले बंद स्तर 80,956.33 से 226 अंकों की बढ़त लेते हुए 81,182.74 के स्तर पर कारोबार की शुरुआत की। लेकिन सुबह 10:15 बजे के करीब यह तेजी गिरावट में बदल गई और सेंसेक्स 166 अंकों की गिरावट के साथ 80,790 पर कारोबार करता नजर आया।

हालांकि, यह गिरावट ज्यादा देर तक टिक नहीं पाई। दोपहर 2 बजे के आसपास अचानक बाजार में भारी तेजी आ गई। सेंसेक्स 1265 अंकों की उछाल के साथ 82,221.46 पर पहुंच गया। वहीं निफ्टी भी पीछे नहीं रहा और 363 अंकों की तेजी के साथ 24,831.05 के स्तर पर ट्रेड करता दिखा।

विशेषज्ञों का मानना है कि यह तेजी ग्लोबल मार्केट से मिले सकारात्मक संकेतों, विदेशी निवेशकों की बढ़ती दिलचस्पी और कुछ बड़ी कंपनियों के बेहतर प्रदर्शन का नतीजा है। हालांकि, बाजार में इस तरह के उतार-चढ़ाव ने यह भी संकेत दिया है कि निवेशकों को सावधानी से कदम उठाने की जरूरत है।