‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर फिल्म बनाने के ऐलान के बाद मचा बवाल

भारत ने हाल ही में पाकिस्तान के खिलाफ ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को अंजाम देकर देश को गौरवान्वित किया है। इस सफलता के बाद पूरे देश में उत्साह और गर्व की लहर दौड़ गई। इसी बीच फिल्म निर्माता निक्की भगनानी ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर फिल्म बनाने की घोषणा कर दी, जिसके बाद सोशल मीडिया पर विवाद खड़ा हो गया। उन्होंने फिल्म का पोस्टर भी जारी किया, जिसने लोगों को नाराज कर दिया। भारी ट्रोलिंग के बाद निक्की भगनानी ने इस मामले पर माफी मांगते हुए सफाई दी कि उनका उद्देश्य किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाना नहीं था।
क्या है पूरा मामला?
निक्की-विक्की भगनानी फिल्म्स और कंटेंट इंजीनियर ने मिलकर ‘ऑपरेशन सिंदूर’ नामक फिल्म बनाने का ऐलान किया था। इसके साथ ही एक एआई जनरेटेड पोस्टर भी सोशल मीडिया पर शेयर किया गया, जिस पर लिखा था- ‘भारत माता की जय, ऑपरेशन सिंदूर।’
जैसे ही पोस्टर वायरल हुआ, सोशल मीडिया यूजर्स भड़क उठे। एक यूजर ने लिखा, “शर्म करो यार, युद्ध छिड़ा हुआ है।” वहीं दूसरे ने कहा, “वैसे कोई एक्टर इस मुद्दे पर कुछ नहीं बोल रहा, लेकिन जैसे ही फायदा दिखा, मूवी बनाने निकल पड़े।” एक अन्य ने तंज कसते हुए लिखा, “अपने आप को और देश को शर्मिंदा करना बंद करो।”
प्रियंका चतुर्वेदी ने जताई नाराजगी
शिवसेना सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने भी इस मुद्दे पर गुस्सा जाहिर किया। उन्होंने एक पोस्ट शेयर किया जिसमें बताया गया कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ नाम को रजिस्टर कराने के लिए कई प्रोडक्शन हाउस आगे आए हैं। इस लिस्ट में जॉन अब्राहम और आदित्य धर जैसे बड़े नाम शामिल हैं। प्रियंका चतुर्वेदी ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा, “बेशर्म गिद्ध।” उनके इस बयान के बाद विवाद और गहरा गया।
माफी और सफाई
ट्रोलिंग के बाद निक्की भगनानी ने सोशल मीडिया पर माफी मांगते हुए कहा, “हमारा उद्देश्य केवल भारतीय वीरता को सलाम करना था। किसी भी व्यक्ति या संस्था की भावनाओं को ठेस पहुंचाना हमारा मकसद नहीं था। हम लोगों की भावनाओं का सम्मान करते हैं और इस फीडबैक को गंभीरता से ले रहे हैं।”
फिल्म इंडस्ट्री पर उठे सवाल
यह मामला एक बार फिर उस बहस को हवा दे गया है जिसमें युद्ध या संवेदनशील मुद्दों को लेकर फिल्में बनाने की नैतिकता पर सवाल उठाए जाते हैं। क्या युद्ध जैसी गंभीर घटनाओं को तुरंत व्यावसायिक फिल्म का विषय बनाना सही है? इस पर सोशल मीडिया से लेकर राजनीतिक गलियारों तक चर्चा तेज हो गई है।
अब देखना होगा कि निक्की भगनानी और अन्य प्रोडक्शन हाउस इस फीडबैक के बाद आगे क्या कदम उठाते हैं।