रामरथ अयोध्या यात्रा के दर्शन पूजन समारोह में हजारों रामभक्त जयपुर में उमड़े
राम रथ अयोध्या यात्रा शिवगंज सिरोही राजस्थान से शुरू हुई जिसे राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र अयोध्या के महासचिव चंपतराय व विश्व हिन्दू परिषद राजस्थान के संग़ठन मंत्री, पंचायती राज ग्रामीण विकास विभाग के राज्यमंत्री ओटाराम देवासी, सांसद जालोर सिरोही लुंबाराम ने विशेष हवन पूजा कर इस यात्रा का शुभारम्भ कराया जो श्री श्री माधव धाम कानोता जयपुर पंहुची. जहां आरएसएस की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य इंद्रेश कुमार, यात्रा का नेतृत्व कर रही आचार्य दीदी डॉ. सरस्वती गौड़ और कार्यक्रम के मीडिया संयोजक डॉ सुनील कौशिक ने हजारों राम भक्तो के साथ अगवानी की. मुख्य अथिति इंद्रेश कुमार द्वारा हजारो राम भक्तो के साथ 1100 किलोग्राम की गदा का पूजन कर आरती की गयी तथा उन्होंने भगवान राम और भगवान हनुमान के बीच के सबंधो को कई दृष्टांटो के माध्यम से हजारों रामभक्तो को समझाया और साथ ही आज की राजनीति और रामराज्य की परिकल्पना को कैसे जनता को समझना है उस पर प्रकाश डाला.
यात्रा का नेतृत्व और अध्यक्षता कर रही आचार्य दीदी डॉ सरस्वती गौड़ ने कहा विश्व में लाखो की संख्या में सनातन धर्म को मानने वालो की असीम आस्था के प्रतीक भगवान प्रभु श्री राम की जन्मभूमि पर 500 साल का संघर्ष और बलिदान के बाद भव्य राम मंदिर ने जो स्वरूप लिया है वह सनातन प्रेमियों के हृदय में बस गया है प्रतिदिन लाखो की संख्या में राम भक्त प्रभु श्री राम के बाल विग्रह के दर्शन के लाभ उठा रहे है मंदिर निर्माण को लेकर वैसे तो विश्व के कोने कोने से तमाम सामग्री पहुंच रही है. इसी क्रम में सिरोही जिले का विशेष योगदान भव्य हनुमान गदा व भव्य राम धनुष के समिलित होने पर होगा, 1600 किलोग्राम का गदा और 1100 किलोग्राम का धनुष प्रभु श्री राम के चरणों अयोध्या में समर्पित करके राजस्थान को शोभाग्य मिला जिसमें लाखों रामभक्तो का योगदान और समर्पण शामिल है. आचार्य दीदी ने कहा ये इस यात्रा का जयपुर में दूसरा पड़ाव है जिसमें हजारों रामभक्तो ने सम्मिलित होकर इस यात्रा का मान वढ़ाया है उसके लिये मै हमेशा आभारी रहूंगी, जयपुर के रामभक्तो का जोश निश्चित रूप से भगवान प्रभु श्री राम की नगरी अयोध्या के लिये समर्पण का संदेश है मै हमेशा हिंदुत्व की रक्षा के लिये आपके हर मोड़ ख़डी मिलूंगी ये मेरा जयपुर की जनता से वायदा है. इस यात्रा का अगले पड़ाव आगरा, लखनऊ है और अंतिम पड़ाव अयोध्या में 16 जून को होगा. इस यात्रा में हजारों रामभक्त अपने अपने बाहनो से साथ चल रहें है और हर पढ़ाव पर अधिक से अधिक संख्या में सम्मिलित होते जा रहें है. आज इस कार्यक्रम में हिमालय परिवार से दिलबाग़ जी, श्री श्री माधव धाम की प्रमुख साध्वी सूर्य कुमारी सिंह, डॉ संजय शर्मा, अंकित भारद्वाज, पंडित रमेश दबे, नरपत सिंह परिहार, ठाकुर बिशन सिंह, सूरजपाल सिंह, विष्णुदत्त गौड़, जितेंद्र कुमार शर्मा, महेंद्र दवे, ऊषा सोनी, सरस्वती सोनी, डॉ अनुपम कौशिक, दुर्गा गहलोत, नेहा शर्मा, शशि प्रभा सिंह, आनंदी राजपुरोहित, सहित हजारों रामभक्त मौजूद रहे.