जीत हासिल करना मेरी ज़रूरत नहीं मेरा जूनून है - मोहित सर्वा

जीत हासिल करना मेरी ज़रूरत नहीं मेरा जूनून है - मोहित सर्वा

बॉलीवुड की विभिन्न प्रकार की गतिविधियों में बारिकता से ध्यान रखकर सजकता के साथ अपनी रुचि लेते हुए बहुत बार असफलताओं का सामना करते हुए मोहित सर्वा ने फैशन डिजाइनिंग में अपने कैरियर की शुरूआत इटली से शुरू की और 2010 में भारत आने के बाद इन्होंने बॉलीवुड में कार्य करने का निर्णय लिया और कई फैशन शोज में अपने डिजाइन प्रस्तुत किये. बॉलीवुड के नामचीन अभिनेता एवं अभिनेत्रियों के साथ कार्य करते हुए महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं. सर्वा को बेस्ट साउथ इंडिया अवार्ड, GLENRIDH इंडिया अवार्ड, TCHL फैशन अवार्ड, हॉल ऑफ़ फेम अवार्ड, ZEE TELE अवार्ड, इंटरनेशनल अचीवर ऑफ़ द ईयर अवार्ड, फॉरएवर स्टार इंडिया अवार्ड सहित बहुत सारे पुरस्कारो से नवाजा जा चूका है.

फैशन जगत में एक नई पहचान देने के लिए आपने नागौर के कुचामन सिटी में एन एम एकेडमी ‌‍की शुरुआत की जहां 55 छात्र- छात्राएं पहले चरण में फैशन डिजाइनिंग का अध्ययन कर रहे हैं. इनका उद्देश्य प्रतिभाओं को एक मंच प्रदान कर फैशन जगत में एक मिसाल बनना है. इसके साथ साथ सर्वा सामाजिक कार्यों में अग्रणी रूप से सहयोग करते हुए मूकबधिर एवं जरूरतमंद लोगों को मुफ्त में सिलाई प्रशिक्षण देकर उन्हें रोजगार प्रदान कर रहे हैं. समाज सेवा में अनुकरणीय उदाहरण से अभिभूत होकर शक्ति फिल्म प्रोडक्शन ने मोहित सर्वा को ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया है. शक्ति फिल्म प्रोडक्शन की प्रोड्यूसर अंबालिका शास्त्री ने मोहित सर्वा को ब्रांड एंबेसडर बनने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की.