अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर जयगढ़ फोर्ट आमेर में किया योग
राजधानी जयपुर की ऐतिहासिक धरोहर जयगढ़ फोर्ट आमेर में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में सीआईएसएफ आठवीं आरक्षित वाहिनी आमेर जयपुर के जवानों द्वारा बटालियन कमांडर वरिष्ठ कमांडेंट आशीष कुमार के नेतृत्व में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर योग किया गया इस मौके पर वाहिनी के वरिष्ठ कमांडेंट सी एम ओ नवीन चंद्रा,सहायक कमांडेंट आर एल मीणा ,सहायक कमांडेंट सावित्री डोगरा मैडम व सहायक कमांडेंट वीरेंद्र कुमार सहित वाहिनी के बल सदस्यों ने भाग लिया.
योग के दौरान वाहिनी कमांडर आशीष कुमार ने शरीर की बीमारियों से बचाव के बारे में भी जानकारी देते हुए बताया कि योग दिवस का महत्व लोगों के बीच मानसिक और शारीरिक रूप से स्वस्थ रहने के लिए योग को बढ़ावा देना है आज के जमाने में वृद्ध ही नहीं युवा भी कई तरह की बीमारियों से पीड़ित है इसके चलते लोगों को स्वस्थ रखने के लिए यह एक अच्छा प्रयास है. यही नहीं इससे लोगों का मानसिक और शारीरिक कल्याण भी संभव है . हर व्यक्ति को रोज सुबह व्यायाम और योग करना चाहिए और हमारा उद्देश्य ऐतिहासिक ऐतिहासिक स्थानों पर योग करके लोगों को स्वास्थ्य एवं योग के प्रति जागरूक करना है, ताकि सब लोग स्वस्थ और तंदुरुस्त रह सके। योगाभ्यास के दौरान अधिकारियों और जवानों में बहुत उत्साह दिखाई दिया .