सड़क पर चलती कार में लगी आग
जोधपुर। शहर के रातानाडा क्षेत्र में शुक्रवार को सडक़ पर चल रही एक कार में अचानक आग लग गई। आग ने कार को पूरी तरह से अपनी चपेट में ले लिया।इससे आसपास के क्षेत्र में अफरा तफरी मच गई। बाद में स्थानीय लोगों ने पानी डालकर आग पर काबू पाया। हादसे में किसी तरह की जनहानि नहीं हुई है।
जानकारी के अनुसार सुबह रातानाडा कृष्ण मंदिर सर्किल के पास से एक मारूति 800 कार जा रही थी। अचानक कार के बोनट में से धुंआ निकलने लगा। कोई कुछ समझ पाता उससे पहले ही कार ने आग पकड़ ली और देखते-देखते आग से कार जलने लगी। तब तक कार सवार लोग नीचे उतर गए थे। सडक़ पर जलती कार को देखकर आसपास के वाहन चालक भी सहम गए। कार में आग लगने पर स्थानीय लोगों ने पानी डालकर आग पर काबू पाया। वहीं फायर ब्रिगेड की टीम को भी सूचना दी गई। हालांकि गनीमत रही कि बड़ा हादसा नहीं हुआ.