ऑस्ट्रेलिया में मनाया गया गणेश चतुर्थी महोत्सव।
गणेश चतुर्थी महोत्सव ऑस्ट्रेलिया के सभी शहरों में बड़ी धूमधाम से मनाया गया। सर्व ब्राह्मण महासभा ऑस्ट्रेलिया के अध्यक्ष रवि शर्मा ने बताया कि इस बार गणेश भक्तों में जोरदार उत्साह नजर आ रहा है। इस पर्व को हम बेहद धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मना रहे हैं। यह ज्ञान, सौभाग्य और समृद्धि के देवता भगवान गणेश के जन्म का प्रतीक है।
मेलबर्न में दुर्गा मंदिर कमेटी द्वारा मंदिर में भव्य आयोजन हुआ। वहीं श्री गणेश मंदिर होबार्ट के अध्यक्ष पंडित देवी शर्मा ने बताया कि श्री गणेश मंदिर में पूजा हवन के बाद विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए| एडिलेड में भव्य शोभायात्रा निकाली गई। संस्था के अनुज वशिष्ठ,अमित कौशिक, राजीव रामकर तिवारी, प्रिया शुक्ला,आदिति रावल,अनिरुद्ध शर्मा, और दीपक ने सभी देशवासियों को शुभकामनाएं एवं बधाई दी|