मणिपुर में कुकी उग्रवादियों का हमला, 2 जवान शहीद

मणिपुर में कुकी उग्रवादियों का हमला, 2 जवान शहीद

मणिपुर में लोकसभा चुनाव की महामारी में शुक्रवार रात कुकी उग्रवादियों के हमले में CRPF के दो जवानों की शहादत हो गई है. इस हमले में दो और जवान घायल हो गए हैं. घायल जवानों का इलाज इंफाल के रीजनल इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस में चल रहा है. मणिपुर पुलिस के मुताबिक, यह हमला शुक्रवार रात के 12:30 बजे से लेकर 2:15 बजे तक मैतेई बहुल गांव नारानसैना की ओर फायरिंग के रूप में हुआ. इस दौरान दो धमाके हुए और CRPF की चौकी पर हमला किया गया. सुरक्षाबलों ने जवाबी कार्रवाई की और हमलावरों को खदेड़ दिया. इस हमले में CRPF की 128वीं बटालियन के इंस्पेक्टर जादव दास, सब इंस्पेक्टर एन सरकार, हेड कॉन्स्टेबल अरूप सैनी और कॉन्स्टेबल आफताब हुसैन घायल हो गए. इनमें सरकार और सैनी की इलाज के दौरान मौत हो गई. यह हमला बिष्णुपुर जिला इनर मणिपुर लोकसभा क्षेत्र में हुआ है.

इसी क्षेत्र में 19 अप्रैल को पहले चरण की वोटिंग के दौरान भी फायरिंग, EVM में तोड़फोड़ और बूथ कैप्चरिंग की वारदात हुई थी. इसके साथ ही, अप्रैल के 26 को आउटर मणिपुर सीट के लिए कुछ इलाकों में वोटिंग हुई, लेकिन वहां कोई हिंसा की वारदात नहीं हुई. सिनम कोम में भी दो गुटों के बीच गोलीबारी हुई. इसमें एक विलेज वालंटियर की मौत हो गई.  पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान लैशराम प्रेम के रूप में की गई है. गोलीबारी के बाद से लैशराम लापता था और उसका शव शनिवार को बरामद किया गया. इस संबंध में पुलिस ने कहा कि उन्होंने घटना की जांच शुरू कर दी है और दोषियों को गिरफ्तार करने के लिए कड़ी कार्रवाई की जा रही है.