जयपुर में पुलिस की मौजूदगी में मंदिर पर हमला
आज की बड़ी खबर है जयपुर से..जहां जयपुर के वेंकटेश मंदिर में रात के समय कुछ लोगों ने मंदिर की संपत्ति पर कब्जा कर लिया है. मंदिर के महंत वेणु गोपाल ने दावा किया है कि सिटी पैलेस जयपुर के गार्ड और स्टाफ ने सुबह 4 बजे हमला किया, और जबरदस्ती मंदिर की संपत्ति में अपना सामान रखकर कब्जा कर लिया. इस संपत्ति पर विवाद है और मामला कोर्ट में है. वेंकटेश मंदिर जलेब चौक के पास स्थित है.
महंत ने कहा कि घटना के दौरान माणक चौक थाना पुलिस भी मौके पर मौजूद थी. सवाई मानसिंह म्यूजियम ट्रस्ट के 150 से 200 लोगों ने उनके पूरे परिवार को घर में बंधक बना लिया. मंदिर के बाहर बनी बगीची पर कब्जा किया गया है. मंदिर के महंत वेणु गोपाल ने बताया कि वह सालों से अपने परिवार के साथ इस मंदिर में पूजा अर्चना कर रहे हैं. मंदिर में राजपरिवार का कोई दखल नहीं है. वहीं, इस मंदिर परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे में पूरी घटना रिकॉर्ड हो गई है. मंदिर में बड़ी संख्या में लोग घुसते हुए दिख रहे हैं. ये लोग यहां कुछ तोड़फोड़ करते हुए बैरिकेडिंग भी करते हैं. वेणु गोपाल ने बताया कि मंदिर परिवार ने पुलिस कंट्रोल रूम को कई बार इसकी सूचना दी, लेकिन पुलिस पहले से ही मौके पर मौजूद थी. पुलिस ने कोई एक्शन नहीं लिया. परिवार का कहना है कि पुलिस दबाव में आकर मंदिर परिसर में कब्जा करवा रही है.