नगर निगम ग्रेटर आयुक्त ने दिलाई मतदान करने की शपथ
लोकसभा आम चुनाव-2024 में मतदान दिवस पर मतदान करने के लिये मंगलवार को आयुक्त रूकमणि रियाड़ ने नगर निगम ग्रेटर के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को मतदान दिवस पर मतदान करने की शपथ दिलवाई. इसके साथ ही उन्होंने सेल्फी पॉइन्ट पर सफाई कर्मचारियों के साथ सेल्फी भी ली. मतदाता जागरूकता हस्ताक्षर अभियान के तहत हस्ताक्षर बोर्ड पर हस्ताक्षर कर मताधिकार का प्रयोग करने का संदेश भी दिया. इस अवसर पर उन्होंने अधिकारियों एवं कर्मचारियों को मतदाता जागरूकता गतिविधियां करने एवं अधिक से अधिक मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिये आमजन को जागरूक करने के भी निर्देश दिये. इस अवसर पर अतिरिक्त आयुक्त सीमा कुमार, उपायुक्त स्वास्थ्य नवीन भारद्वाज, उपायुक्त सतर्कता अजय कुमार शर्मा, जनसम्पर्क अधिकारी धर्मिता चौधरी सहित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे.