ट्रांजेशनल रिसर्च पर तीन दिवसीय कान्फ्रेंस की शुरूआत

ट्रांजेशनल रिसर्च पर तीन दिवसीय कान्फ्रेंस की शुरूआत

जयपुर। सीतापुरा स्थित महात्मा गाॅंधी यूनिवर्सिटी ऑफ मेडिकल साइन्सेज एण्ड टैक्नोलोजी में शनिवार को ट्रांजेशनल रिसर्च पर तीन दिवसीय कान्फ्रेंस की शुरूआत हुई। इसमें देश-विदेश के 30 से अधिक साइंटिस्ट तथा रिसचर्स के व्याख्यान सत्र आयोजित किये जा रहे हैं। आयोजन समिति के चेयरमैन डाॅ. विनय कपूर तथा सचिव डाॅ. बुशरा फिजा ने बताया कि डेढ सौ से अधिक डाॅक्टर्स, वैज्ञानिक, शोध कर्ता तथा पीजी स्टूडेंट्स इसमें हिस्सा ले रहे हैं। उन्होंने बताया कि काॅन्फ्रेंस की थीम बायोमार्कर्स, बायो मेटिरियल पर आधारित है। उल्लेखनीय है कि प्रयोगशाला जाॅंचों में बायो मार्कर्स के जरिये रोगी के शरीर में पनप रही रोगों की संभावनाओं का पहले से ही पता लगाया जा सकता है।  खासकर कैंसर, स्त्री रोग तथा डेंटल आदि के मामलों में बायो मार्कर्स की रिपोर्ट्स महत्वपूर्ण होती है। 
मुख्य अतिथि यूनिवर्सिटी के संस्थापक चेयरमैन डाॅ. एम एल स्वर्णकार ने कहा कि चिकित्सा विज्ञान में रिसर्च तथा विश्लेषण बहुत महत्वपूर्ण होते हैं। बायो कैमिस्ट्री, पैथोलोजी, रेडियोलोजी तथा फाार्मोकोलोजी विशेषज्ञों द्वारा प्रयोगशालाओं में किये गये विश्लेषण रोगियों के उपचार के बारे में डाॅक्टर्स को रोग की सही पहचान करने तथा उपचार में मदद करते हैं। इनके द्वारा उपलब्ध कराई गई सटीक जानकारी तथा विश्लेषण से ही उपचार की दिशा तय होती हैं। उन्होंने कहा कि देश में रिसर्च पर फोकस किये जाने की जरूरत है। इस दिशा में अहम् कदम के रूप में यूनिवर्सिटी में शीघ्र ही रिसर्च टाॅवर की शुरूआत होने जा रही है। इसमें विदेशी तथा देश के प्रतिष्ठित रिसर्च संस्थानो का सहयोग लिया जायेगा।