ईआरसीपी योजना के लिए नीलामी में आवंटित भूमि मामले में पूर्ववर्ती सरकार ने किया था भ्रष्टाचार- लक्ष्मीकांत भारद्वाज

ईआरसीपी योजना के लिए नीलामी में आवंटित भूमि मामले में पूर्ववर्ती सरकार ने किया था भ्रष्टाचार- लक्ष्मीकांत भारद्वाज

भाजपा प्रवक्ता लक्ष्मीकांत भारद्वाज ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के ईआरसीपी योजना में पूर्ववर्ती सरकार द्वारा जमीन नीलामी ​में किए गए भ्रष्टाचार पर सख्ती से कार्रवाई करने के फैसले का स्वागत योग्य बताते हुए कहा कि भजनलाल सरकार ने पिछली गहलोत सरकार के फैसले को बदलते हुए इस्टर्न राजस्थान कैनाल प्रोजेक्ट में फंड जुटाने के लिए सरकारी जमीनें बेचने पर रोक लगा दी है और बीकानेर तथा अलवर में ईआरसीपी के लिए बेची जाने वाली जमीनों की नीलामी निरस्त करने का ऐतिहासिक फैसला किया. भाजपा प्रदेश प्रवक्ता लक्ष्मीकांत भारद्वाज ने कहा कि पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार ने आनन—फानन में करोड़ों की जमीन को कोड़ियों के दाम में बेचने की जो साजिश की थी उसका पर्दाफाश हो गया है। प्रदेश में भाजपा की पारदर्शी सरकार ने पिछली कांग्रेस सरकार के भ्रष्टाचार और घोटालों पर एक और कड़ा प्रहार करने का काम किया है.

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने आज ईआरसीपी के लिए भूमि आवंटन मामले में पाई गई घोर अनियमितता और भ्रष्टाचार के विरूद्ध सख्त कार्रवाई करते हुए पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के समय के जमीन नीलामी के मामलों में मिली शिकायतों की जांच करवाई और जांच की सत्यता के बाद जमीनों की नीलामी को निरस्त करने का ऐतिहासिक फैसला किया. भाजपा प्रदेश प्रवक्ता लक्ष्मीकांत भारद्वाज ने कहा कि भाजपा की सरकार ने एक के बाद एक जनहित के कल्याणकारी फैसलों पर काम किया है. सरकार बनने के बाद महज 04 माह के दौरान ही भजनलाल शर्मा ने ईआरसीपी, पीकेसी लिंक परियोजना, यमुना जल समझौता करने के  साथ ही पेपरलीक माफियाओं के खिलाफ सख्त फैसले लिए हैं, वहीं दूसरी ओर प्रदेश की जनता को महंगाई से राहत दिलाने के लिए पेट्रोल—डीजल की कीमतों में कमी करने के साथ ही रसोई गैस सिलेंडर के दाम करने के अपने वादे को भी पूरा किया। प्रदेश की भजनलाल सरकार ने आज ईआरसीपी योजना में जमीनों की ​नीलामी को लेकर किए जा रहे भ्रष्टाचार पर एक्शन लेते हुए सरकार के इरादे साफ कर दिए। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का फैसला स्वागत योग्य है, इसके लिए मुख्यमंत्री का आभार और साधुवाद.