बाल सम्बल के बच्चों से मिले विधानसभा अध्यक्ष देवनानी
राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी से शुक्रवार को यहां राजस्थान विधानसभा में बाल सम्बल के बच्चों ने मुलाकात की. देवनानी ने बच्चों से नाम और उनकी पढाई के बारे में बात की। नन्हें-मुन्हें बच्चों को विधानसभा अध्यक्ष देवनानी ने राजस्थान विधानसभा और राजनैतिक आख्यान संग्रहालय का भ्रमण कराया. अध्यक्ष देवनानी ने बच्चों को समझाया कि विधानसभा में राज्यपाल, मुख्यमंत्री और विधानसभा अध्यक्ष सहित मंत्रीगण, विधायकगण की क्या भूमिका होती है. देवनानी ने बच्चों से पूछा कि परिण्डा किस काम आता है. उन्होंने बच्चों से पशु-पक्षी में अन्तर, पक्षियों और पशुओं के नाम भी पूछे. बाल सम्बल के शिक्षकों और प्रतिनिधियों ने देवनानी को संस्था की जानकारी देते हुए बताया कि संस्था जरूरतमंद बच्चों को निःशुल्क शिक्षा और अन्य आवश्यक सुविधा उपलब्ध कराती है. संस्था द्वारा विद्यालय का संचालन भी किया जाता है. संस्था की कक्षा पहली से लेकर छठी तक के बच्चों ने विधानसभा को देखकर प्रसन्नता जाहिर की. विधानसभा अध्यक्ष देवनानी से बातचीत कर बच्चे प्रफुल्लित थे. देवनानी ने सभी बच्चों को उज्ज्वल भविष्य के लिए आर्शीवाद दिया.