नगर निगम ग्रेटर सतर्कता शाखा की बड़ी कार्यवाही

नगर निगम ग्रेटर सतर्कता शाखा की बड़ी कार्यवाही

नगर निगम ग्रेटर आयुक्त रूकमणि रियाड़ के निर्देशानुसार उपायुक्त सतर्कता अजय कुमार शर्मा के नेतृत्व में शुक्रवार को सतर्कता शाखा की टीम के द्वारा नगर निगम जयपुर ग्रेटर के क्षेत्राधिकार में रामनिवास बाग से लेकर बांगड़ हॉस्पिटल व जेके लोन अस्पताल, गणेश मंदिर, राजस्थान विश्वविद्यालय, डब्ल्यूटीपी, पत्रिका गेट, जवाहर सर्किल से लालकोठी सब्जी मण्डी तक एवं कुम्भामार्ग प्रताप नगर तथा मानसरोवर जोन के वार्ड नं. 69, वार्ड नं. 73 एवं वार्ड नं. 76 शिप्रापथ मार्ग पर बल्ब केफे से अरावली मार्ग तक स्थाई एवं अस्थाई अतिक्रमण करने वालों के विरूद्ध 10 हजार रूपये का कैरिंग चार्ज कर 2 केन्टर सामान जब्त किया.

उपायुक्त सतर्कता अजय कुमार शर्मा ने बताया कि नगर निगम ग्रेटर के क्षेत्राधिकार में रामनिवास बाग से लेकर बांगड़ हॉस्पिटल व जेके लोन अस्पताल, गणेश मन्दिर, राजस्थान विश्वविद्यालय, डब्ल्यूटीपी, पत्रिका गेट, जवाहर सर्किल से लालकोठी सब्जी मण्डी तक एवं कुम्भामार्ग प्रताप नगर तथा मानसरोवर जोन के वार्ड नं. 69, वार्ड नं. 73 एवं वार्ड नं. 76 शिप्रापथ मार्ग पर बल्ब केफे से अरावली मार्ग तक स्थाई एवं अस्थाई अतिक्रमण को हटवाया गया. कार्यवाही के दौरान 02 केन्टर सामान जप्त कर गोदाम में भिजवाया गया तथा मौके पर अस्थाई अतिक्रमण करने वालों से मौके पर 10 हजार रुपये का केरिंग चार्ज वसूल किया गया तथा दौरे के दौरान कार्यवाही सतर्कता टीम द्वारा मौके पर समझाईश करते हुए मौखिक पाबंद करवाया कि भविष्य में अस्थाई अतिक्रमण समय से हटा ले अन्यथा नगर निगम जयपुर ग्रेटर के क्षेत्राधिकार में अवैध अतिक्रमण करने वालों के विरूद्ध भारी चालान या प्रभावी कार्यवाही अमल में लाई जायेगी.