जयपुर विश्वकर्मा इंडस्ट्रियल एरिया में नकली घी का बड़ा स्टॉक मिला
जयपुर के विश्वकर्मा इंडस्ट्रियल एरिया के रोड नंबर 9 पर घटिया नकली घी का अब तक का सबसे बड़ा स्टॉक मिला है. इस छापेमारी में लगभग 13,700 लीटर नकली घी बरामद हुआ है. महेंद्र जैन, जो इस नकली घी के ओनर हैं, श्री सरस के नाम से दमन में नकली घी का निर्माण कर रहे थे. इस बड़ी कार्रवाई का नेतृत्व पंकज ओझा, अतिरिक्त फूड आयुक्त, ने किया. उन्होंने उच्च अधिकारियों को इस मामले की जानकारी दी है और उन्हें मौके पर बुलाया गया है.
खाद्य विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा ले रहे हैं. इस नकली घी की बड़ी खेप मिलने से लोगों की सेहत पर गंभीर खतरा पैदा हो गया है. खाद्य विभाग के अधिकारी इस नकली घी के स्रोत और इसे बाजार में सप्लाई करने वाले नेटवर्क की जांच कर रहे हैं. महेंद्र जैन के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी और इस घोटाले में शामिल अन्य लोगों की भी तलाश की जा रही है.