लड़कियों को मिले पूरा हक, टेक्नोलॉजी क्षेत्र में हो बराबर हिस्सेदारी- ईशा अंबानी
आधुनिक भारत के डिजिटल युग में महिलाओं को टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में बराबर हिस्सेदारी मिलनी चाहिए. इस महत्वपूर्ण मुद्दे पर दूरसंचार विभाग द्वारा आयोजित ‘गर्ल्स इन आईसीटी इंडिया – 2024’ में रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड की निदेशक ईशा अंबानी ने महिलाओं को प्रोत्साहित किया. ईशा अंबानी ने इस आयोजन में महिलाओं को प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में करियर बनाने की सलाह दी. उन्होंने कहा, “महिलाओं और पुरुषों के अनुपात को बराबर होना चाहिए.
हमें इसमें बदलाव लाने की जरूरत है. गर्ल्स इन इनफार्मेशन एंड कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी (जीआईसीटी) इंडिया – 2024’ का आयोजन दूरसंचार विभाग, अंतर्राष्ट्रीय दूरसंचार संघ (दक्षिण एशिया), इनोवेशन सेंटर - दिल्ली और संयुक्त राष्ट्र की एजेंसियों ने मिलकर किया था. इस मंच पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की प्रशंसा करते हुए ईशा अंबानी ने कहा कि “सरकार आवश्यक सुधार कर रही है, और इसके परिणाम भी दिखाई देने लगे हैं. ईशा अंबानी ने अपनी मां नीता अंबानी के उदाहरण पर बताया कि महिलाएं जन्मजात लीडर होती हैं. उन्होंने कहा, “जब एक महिला को सशक्त बनाया जाए तो वह पूरे समाज को आगे ले जाती है. इस आयोजन में महिलाओं को टेक्नोलॉजी में उनके अधिकार को समझने और समर्थन करने के लिए उत्तरदायित्व दिया गया है.