जयपुर शहर में 108 सुंदरकांड के पाठ करवाने का संकल्प

जयपुर शहर में 108 सुंदरकांड के पाठ करवाने का संकल्प

भाजपा प्रत्याशी मंजू शर्मा की भव्य सफलता के लिए आचार्या हिमानी शास्त्री ने पूरे जयपुर शहर में 108 सुंदरकांड के पाठ करवाने का संकल्प लिया है. आज सुंदरकांड के 108 पाठ पूरे हुए और समापन समारोह में भव्य आयोजन किया गया. आयोजन वेंकटेश मन्दिर, जे एल एन मार्ग में किया गया। सुबह 10 बजे से  मन्दिर में संगीतमय सुन्दरकाण्ड का पाठ का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में श्री राम के भजनों और राम चरित मानस की चौपाइयों से मंजू शर्मा की जीत के लिए प्रार्थना की गई. आचार्या हिमानी शास्त्री का संकल्प है कि आगामी चुनाव में मंजू शर्मा को अधिक अधिक वोटों से चुनाव में सफलता प्राप्त हो। कार्यक्रम के सह संयोजक विनीत माथुर ने बताया कि संगीतमय सुंदरकांड कार्यक्रम में बढ़ चढ़ कर भाग लिया. डॉ कैलाश गर्ग, मंदिर प्रबंधन ने बताया कि युवा पीढ़ी जब तक ऐसे कार्यक्रम से नही जुड़ेंगे तब तक देश की सही मायने में उनकी तरक्की नही होगी और सबसे अच्छी बात कार्यक्रम की यह रही कि इस कार्यक्रम में युवा पीढ़ी ने पूरे उत्साह से भाग लिवा और राम चरित मानस के प्रसंगों का मंचन किया. पूरण चन्द्र कर्नाटक ने पाठ में उपस्थित सभी राम भक्तों की प्रसादी की व्यवस्था संभाली.