जवाहर कला केंद्र में जूनियर समर प्रोग्राम का शुभारंभ

जवाहर कला केंद्र में जूनियर समर प्रोग्राम का शुभारंभ

जयपुर में जवाहर कला केंद्र द्वारा आयोजित जूनियर समर कैम्प का गुरुवार से आगाज हुआ. कला एवं संस्कृति विभाग की प्रमुख शासन सचिव गायत्री राठौड़ ने कैम्प का उद्घाटन किया. इस मौके पर अति. महानिदेशक प्रियंका जोधावत, अन्य प्रशासनिक अधिकारी और बच्चों के परिजन भी उपस्थित थे. गायत्री राठौड़ ने कैनवास पर चित्र बनाकर बच्चों को सूरज की तरह चमकने का संदेश दिया और कहा कि इस कार्यक्रम में बच्चों को विभिन्न कलात्मक विधाओं की बारीकियां सीखने और व्यक्तित्व विकास का अवसर मिलेगा.

कैम्प में 500 से अधिक बच्चे 16 कला विधाओं का प्रशिक्षण लेंगे. सुबह 8 से 11 बजे तक थिएटर, गायन, गिटार, तबला, पियानो, वॉयलिन, लोक नृत्य, कथक, मोबाइल फिल्म मेकिंग, फ़ोटोग्राफी, मोज़ेक आर्ट, और आर्ट ऑफ़ एक्सप्रेशन की कक्षाएं चलेंगी. शाम 3 से 6 बजे तक कंटेम्पररी डांस, कैलीग्राफी और क्रिएटिव राइटिंग की कक्षाएं होंगी. कठपुतली मेकिंग एवं संचालन की कक्षाएं 30 मई से शुरू होंगी। कैम्प के समापन पर बच्चों की मंचीय प्रस्तुति भी होगी.