मिस सेलेस्ट इंडिया के हुए रजिस्ट्रेशन शुरू।
फ्यूजन ग्रुप द्वारा आयोजित मिस सेलेस्ट इंडिया का जयपुर में अगस्त माह में आयोजन किया जाना है जिस की अधिकारिक घोषणा फ्यूजन ग्रुप के फाउंडर डायरेक्टर व मिस ग्लोब इंडिया व प्लैनेट इंडिया के नेशनल डायरेक्टर योगेश मिश्रा व निमिषा मिश्रा ने की।
आयोजक योगेश मिश्रा व निमिषा मिश्रा ने बताया की मिस सेलेस्ट इंडिया की विनर्स देश को रिप्रेजेंट करने के लिए द मिस ग्लोब व मिस प्लेनेट इंटरनेशनल मे इंडिया का प्रतिनिधित्व करेंगे। साथ ही सेलेस्ट इंडिया में जल्द ही कई और इंटरनेशनल ब्यूटी पेजेंट अनाउंस किए जाएंगे । गौरतलब है कि इंडिया में सबसे ज्यादा इंटरनेशनल ब्यूटी पेजेंट में भेजने वाले प्लेटफार्म के रूप में मिस सेलेस्ट इंडिया अपनी पहचान बना रहा है ।
मिश्रा ने बताया कि मिस सेलेस्ट इंडिया के रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुके हैं व ऑनलाइन ऑडिशंस की प्रक्रिया जारी है जिसमें पार्टिसिपेंट इंट्रोडक्शन और कैटवॉक की वीडियो बना ऑफिशियल नम्बर पे सेंड कर अपना ऑडिशन दे सकते है।